Motihari: भारत माला एक्सप्रेस-वे में दो स्थानों पर पुल बनाने का निर्देश

भारत माला एक्सप्रेस-वे जो चकिया, पकड़ीदयाल, ढाका होकर नेपाल सीमा बैरगनिया को जोड़ती है.

By SATENDRA PRASAD SAT | January 9, 2026 9:54 PM

Motihari: सिकरहना. भारत माला एक्सप्रेस-वे जो चकिया, पकड़ीदयाल, ढाका होकर नेपाल सीमा बैरगनिया को जोड़ती है. उक्त पथ का निरीक्षण शुक्रवार को ढाका विधायक फैसल रहमान ने किया. निरीक्षण के दौरान एनएचआइ के अधिकारियों से विचार-विमर्श किया. कहा कि औरैया चौक और करमवा गांव जाने वाले मोड़ पर नया पुल बनाये. इस पुल के बन जाने से स्थानीय लोगों को आवागमन में सुविधा होगी और दुर्घटनाओं पर रोक लगेगी. निर्देश दिया कि भारत माला एक्सप्रेसवे के ग्रामीण क्षेत्र में नाला का निर्माण किया जाए. निरीक्षण के दौरान किसानों के बकाया भुगतान को लेकर दस दिनों में अधिकारियों के साथ बैठक करने व भुगतान की प्रक्रिया तेज करने का आश्वासन दिया. विधायक ने कहा कि गुआवारी घाट पर जो डंप 66 करोड़ की लागत से बन रहा है वह पूर्व के मेरे प्रयास का प्रतिफल है. इससे नहरों में जल निकासी की सुविधा होगी. इसका निर्माण करना मेरे पिता सांसद स्व. मोतिउर्रहमान का सपना था. कार्य गुूणवत्तापूर्ण हो इस दिशा में भी निर्देश दिया गया. मौके पर नसीम अख्तर, रिजवान मुखिया, चितरंजन सिह, जमील साहब, मो. साहिल, पप्पू पांडेय, विवेक उपाध्याय, सुशांत सिंह, फारूक मुखिया आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है