स्वास्थ्यकर्मी के बैंक अकाउंट से उड़ाये 60 हजार

साइबर अपराधियों के खिलाफ पुलिस की लगातार हो रही कार्रवाई के बावजूद घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही.

मोतिहारी. साइबर अपराधियों के खिलाफ पुलिस की लगातार हो रही कार्रवाई के बावजूद घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही. साइबर बदमाशों ने इसबार स्वास्थ्य कर्मी को निशाना बनाया. उसके एक्सीस बैंक के खाता से बदमाशों ने तीन बार में 59 हजार 715 रुपये गायब कर दिया. घटना को लेकर शहर के धर्मसमाज रोड अमलापट्टी के रहने वाले संजय कुमार ने नगर थाने में शिकायत की है. संजय सदर अस्पताल में पदस्थापित है. उन्होंने पुलिस को बताया है कि उनके पास एक्सीस बैंक का क्रेडिट कार्ड है, जो उनके घर पर था. शुक्रवार को बाजार गये थे. इस दौरान उनके मोबाइल पर पैसा निकासी का मैसेज आया. पहली बार साइबर बदमाशों ने उनके खाता से 16 हजार 849 रुपये गायब किये. उन्होंने तत्काल बैंक टॉल फ्री नम्बर पर फोन कर क्रेडिट कार्ड को ब्लॉक कराया. उसके बाद फिर से ओटीपी गिरना शुरू हो गया. उसके बाद 17 हजार 466 तथा 25 हजार चार सौ रुपये के निकासी का दो मैसेज आया. तबतक क्रेडिट कार्ड ब्लॉक हो चुका था. उन्होंने इसकी शिकायत 1930 पर की. उसके बाद नगर थाना पहुंच आवेदन देकर शिकायत दर्ज करायी. इंस्पेक्टर राजीव रंजन ने बताया कि आवेदन मिला है. मामले की छानबीन की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी

लेखक के बारे में

By SATENDRA PRASAD SAT

SATENDRA PRASAD SAT is a contributor at Prabhat Khabar.

संबंधित खबरें >

यह भी पढ़ें >