Motihari: आरपीएफ व जीआरपी ने चलाया विशेष चेकिंग अभियान

सीमा पर तनाव के बीच रेल यात्रियों की सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गयी है. मुख्यालय से आदेश के बाद रेलवे सुरक्षा बल और जीआरपी अलर्ट मोड में है.

By SATENDRA PRASAD SAT | May 10, 2025 10:27 PM

Motihari: मोतिहारी. सीमा पर तनाव के बीच रेल यात्रियों की सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गयी है. मुख्यालय से आदेश के बाद रेलवे सुरक्षा बल और जीआरपी अलर्ट मोड में है. नेपाल से सटे नरकटियागंज- सीतामढ़ी और मुजफ्फरपुर-नरकटियागंज रेल खंड पर विशेष चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है. शनिवार को बापूधाम मोतिहारी आरपीएफ पोस्ट के निर्देश पर आउट पोस्ट चकिया व सुगौली में विशेष जांच अभियान चलाया गया. इस दौरान रेल खंड से गुजरने वाले एक्सप्रेस सहित सवारी ट्रेनों की जांच की गयी. वहीं स्टेशन पर यात्रियों के सामान व बैग का तलाशी ली गयी. मोतिहारी आरपीएफ पोस्ट कमांडर भरत प्रसाद ने बताया कि जांच में किसी तरह की आपत्ती जनक सामान की नहीं मिला. कहा कि आनेजाने वाले सभी ट्रेनों की सघन जांच की जा रही है. स्टेशन पर संदिग्ध गतिविधि वाले यात्रियों सहित उनके सामान का जांच किया जा रहा है. सभी पदाधिकारी व जवानों की छुट्टी रद्द कर दी गयी है. वही ड्यूटी में तैनात कर्मियों को मुस्तैदी से अलर्ट रहते हुए संदिगध लोगों पर पैनी नजर रखने का निर्देश दिया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है