Motihari : आंधी से बदरंग हुई सड़कें,दिन में हीं अंधेरा

शहर व आस पास के इलाकों में शुक्रवार करीब पांंच बजे शाम अचानक आये तेज आंधी से जिले में खासा नुकसान हुआ.

By INTEJARUL HAQ | May 16, 2025 7:01 PM

Motihari : मोतिहारी. शहर व आस पास के इलाकों में शुक्रवार करीब पांंच बजे शाम अचानक आये तेज आंधी से जिले में खासा नुकसान हुआ आंधी की वजह से यहां कई घरों के छप्पर उड़ गये, जबकि कई जगहों पर पेड़ टूटकर सड़क पर बिखर गए.तेज हवा के कारण सड़कें बदरंग दिखी और अधिक धूल उड़ने के कारण सड़कों पर चलना मुश्किल हो गया. जो यात्री जहां थे वहीं बचने के लिए सुरक्षित ठिकाना तलाशने लगे. हालांकि आयी अचानक आंधी से गर्मी से हल्की राहत जरूर मिली. गांवों व खेतों में आंधी का असर दिखा. मकई की कटनी कर रहे किसान इधर-उधर भागते व सुरक्षित जगह की तलाश करते रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है