Motihari: राजस्व पदाधिकारी ने चंपारण तटबंध का लिया जायजा

संभावित बाढ़ की सुरक्षा को लेकर मंगलवार को राजस्व पदाधिकारी ने कर्मियों के साथ चंपारण तटबंध का निरीक्षण किया.

By SN SATYARTHI | August 12, 2025 5:50 PM

Motihari: गोविंदगंज. संभावित बाढ़ की सुरक्षा को लेकर मंगलवार को राजस्व पदाधिकारी ने कर्मियों के साथ चंपारण तटबंध का निरीक्षण किया. पदाधिकारी विनोद कुमार पांडे ने नवादा से लेकर सरेया तक तटबंध का गहन निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान सरेया तटबंध पर मिले रेनकट पर सैंडबैग रखवाया गया. वहीं कई जगहों पर मिट्टी कम पाया गया, जिसको गंभीरता से लेते हुए पदाधिकारी ने इसकी सूचना वरीय पदाधिकारी व जल संसाधन विभाग को देने की बात बताई. वहीं संभावित बाढ़ को लेकर नवादा,पिपरा,जितवारपुर,सरेया इलाके के सभी कर्मचारियों को तटबंध पर पैनी नजर बनाते हुए इसकी सूचना देते रहने का निर्देश दिया. गंडक नदी के जलस्तर में हो रही वृद्धि को लेकर स्थानीय प्रशासन पूरी तरह सख्ती से निपटने में जुटी हुई थी. मौके पर राजस्व कर्मचारी सहित अन्य कर्मी शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है