फाइनल मैच में अरेराज ने बेतिया को 60 रन से हरा शील्ड पर जमाया कब्जा
फाइनल मैच मेजबान अरेराज व गुड्डू इलेवन बेतिया के बीच खेला गया.
अरेराज. महंत शिवशंकर गिरि महाविद्यालय के स्टेडियम में रविवार को सोमेश्वर टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल मैच मेजबान अरेराज व गुड्डू इलेवन बेतिया के बीच खेला गया. राष्ट्रीय गान के बाद मैच शुरू हुआ. इस दौरान मुख्य अतिथि मुख्य पार्षद अमितेश पांडेय उर्फ रंटू पांडेय, खादिम शो रूम के संचालक चंदन कुमार, नवीन कुमार, मन्नू कुमार गुप्ता ने दोनों टीम के खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया. टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी अरेराज की टीम ने 20 ओवर में आठ विकेट गवांकर 174 रन बनायी. वहीं लक्ष्य का पीछा करने उतरी बेतिया टीम ने 18.2 ओवर में 116 रन बनाकर ऑल आउट हो गयी. वहीं टूर्नामेंट अरेराज की टीम 60 रनों से फाईनल शील्ड पर कब्जा हो गया. टीम को सोमेश्वर पीठाधीश्वर महामंडलेश्वर स्वामी रविशंकर गिरि द्वारा वीनर शील्ड दिया गया. वहीं मुख्य अतिथि मुख्य पार्षद अमितेश पांडेय उर्फ रंटू पांडेय द्वारा उपविजेता टीम बेतिया को रनर शील्ड दिया गया. साथ ही मन्नू कुमार गुप्ता के सौजन्य से टूर्नामेंट की उपविजेता टीम बेतिया को 25 हजार नकद पुरस्कार दिया गया. मैच के मुख्य एम्पायर रजनीश कुमार गिरि उर्फ बाला जी व गुड्डू आलम, स्कोरर शुभम गिरि मैच की कमेन्ट्री विक्की, राजा आलम, कौसर आलम व मुन्ना कुमार ने किया. मौके पर डॉ अविनाश कुमार, रविरंजन पांडेय, अवनीश कुमार, वरीय खिलाड़ी संतोष कुमार, कृष्णा कुमार, संजय कुमार, विजय कुमार, अरुण कुमार, रुद्र प्रताप, अर्जुन, अमित, रवि, विद्यांश, दिव्यांश, बंटी, विवेक राजन गिरि, सुजय गिरि, बागड़ दास, सहित हजारों की संख्या में खेल प्रेमी मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
