केसरनाथ महादेव मंदिर में महाशिवरात्रि महोत्सव की तैयारी तेज
केसरनाथ महादेव मंदिर परिसर में रविवार को महाशिवरात्रि महोत्सव पूजा आयोजन समिति की महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई.
केसरिया. केसरनाथ महादेव मंदिर परिसर में रविवार को महाशिवरात्रि महोत्सव पूजा आयोजन समिति की महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई. बैठक की अध्यक्षता नंदकिशोर पांडेय ने की, जबकि संचालन आयोजन समिति के कोषाध्यक्ष अविनाश कुमार सिंह ने किया. बैठक के दौरान महाशिवरात्रि महोत्सव को भव्य व सफल बनाने को लेकर आवश्यक विचार-विमर्श किया गया तथा अब तक की गई तैयारियों की समीक्षा की गई. इस अवसर पर आयोजन समिति का विस्तार करते हुए एमएलए शालिनी मिश्रा, अभय कुमार सिंह, रंजन कुमार सिंह, राजकुमार पाठक सहित अन्य को 11 सदस्यीय संरक्षक मंडल में शामिल किया गया. वहीं बच्चा प्रसाद, राजकुमार प्रसाद, लव कुमार यादव, राजेन्द्र सिंह, केशव प्रसाद, विश्वनाथ सिंह सहित अन्य को 11 सदस्यीय मार्गदर्शक मंडल में स्थान दिया गया. संगठनात्मक ढांचे को मजबूत करते हुए संजय किशोर तिवारी, रवि जायसवाल सहित पांच लोगों को उपाध्यक्ष, अवध शर्मा व सोनू जायसवाल को महासचिव, विशुराज सिंह, अजीत साह, विश्वजीत सिंह सहित पांच लोगों को सचिव तथा रंजन साह को सह-कोषाध्यक्ष नियुक्त किया गया. बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि आयोजन समिति का कार्यालय कदम चौक पर खोला जाएगा तथा प्रतिदिन तैयारी की समीक्षा की जाएगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
