Motihari: रक्सौल में प्रभात खबर प्रतिभा सम्मान समारोह आज

प्रभात खबर की ओर से बुधवार को रक्सौल के लक्ष्मीपुर स्थित वाइएस रिसॉर्ट में प्रभात खबर प्रतिभा सम्मान 2025 का आयोजन किया जाएगा.

By SATENDRA PRASAD SAT | June 24, 2025 10:16 PM

Motihari: रक्सौल.प्रभात खबर की ओर से बुधवार को रक्सौल के लक्ष्मीपुर स्थित वाइएस रिसॉर्ट में प्रभात खबर प्रतिभा सम्मान 2025 का आयोजन किया जाएगा. सुबह 10 बजे से कार्यक्रम की शुरूआत होगी, इससे पहले सुबह 9 बजे से पंजीकरण का कार्य प्रारंभ कर दिया जाएगा. प्रभात खबर की इस अनूठी पहल की व्यापक सराहना होती रही है. रक्सौल में हर साल आयोजित इस समारोह का छात्र-छात्राओं को बेसब्री से इंतजार रहता है. प्रतिभा सम्मान 2025 की तैयारी पूरी हो चुकी है. इसके तहत रक्सौल अनुमंडल के रक्सौल, आदापुर, रामगढ़वा, छौड़ादानो के साथ-साथ सदर अनुमंडल के सुगौली व हरसिद्धि प्रखंड में संचालित सरकारी एवं निजी स्कूलों के वैसे छात्र-छात्राएं, जिन्होंने बिहार बोर्ड एवं सीबीएसई बोर्ड के 10वीं और 12वीं की परीक्षा में अच्छे अंक प्राप्त किए हैं, उन्हें सम्मानित किया जाएगा. रक्सौल में प्रतिभा सम्मान के आयोजन में मुख्य प्रायोजक के रूप में कैम्ब्रिज पब्लिक स्कूल लक्ष्मीपुर, रक्सौल का सहयोग प्राप्त हुआ है. इसी सह प्रायोजक के रूप में चंपारण बैंक्वेंट हॉल, हरसिद्धि का सहयोग प्राप्त हुआ था तथा सहयोगी के रूप में संत माइकल इंग्लिश स्कूल रक्सौल, एनजीएम स्कूल एंड डिग्री कॉलेज भेलाही, सुगौली विधानसभा के जनसुराज नेता अजय झा, भेलाही पंचायत की मुखिया सुमन पटेल, नरकटिया विधानसभा के विधायक डॉ. शमीम अहमद आदि का सहयोग सहयोगी के रूप में प्राप्त हुआ है. ट्रेन से आने वाले विधार्थी ई-रिक्सा के माध्यम से लक्ष्मीपुर के वाइ एस रिसॉर्ट आसानी से पहुंच सकते है. पूरे शहर से यहां पहुंचने के लिए सवारी साधन उपलब्ध है. इन छात्रों को मिलेगा सम्मान बिहार बोर्ड 2025 में 10वीं या 12वीं में आए हुए वैसे विद्यार्थी, जिन्होंने 75 फीसदी या इससे अधिक अंक अर्जित किया हो. सीबीएसई बोर्ड 2025 के 10 वीं और 12 वीं के वैसे छात्र-छात्राएं, जिन्होंने 85 प्रतिशत या इससे अधिक अंक प्राप्त किया हो. किसी भी तरह की परेशानी होने पर प्रभात खबर रक्सौल के संपर्क नंबर 8210303230, 9199594321, 7991143199 पर संपर्क किया जा सकता है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है