सुबह-शाम थम जा रही वाहनों की रफ्तार,सड़कों पर पसरा सन्नाटा

पछुआ के साथ उड़ रहा कोहरा बर्फीले पानी की तरह शरीर के रोम-रोम में ठिठुरन भर दे रहा है.

By RANJEET THAKUR | December 28, 2025 10:48 PM

मोतिहारी. जिले में पहाड़ों जैसी ठंड रविवार को लोगों ने महसूस की. पछुआ के साथ उड़ रहा कोहरा बर्फीले पानी की तरह शरीर के रोम-रोम में ठिठुरन भर दे रहा है. कोहरे की बूंदें फुहार के रूप में पड़ती नजर आयीं. ठंड का असर और बढ़ता जा रहा है. कोल्ड डे के चलते जिले में कड़ाके की ठंड जारी है. सुबह काम पर जाने वाले ठिठुरते हुए गये. सुबह और देर रात सड़कों पर सन्नाटा पसरा रहा, जबकि आवश्यक कार्यों से निकलने वाले लोग भी पूरी तरह सर्दी से बचाव के इंतजामों में नजर आये. कोहरा जैसे ही पड़ना शुरू हो रहा है, वैसे ही पारा अचानक 10 से 11 डिग्री तक लुढ़क जा रहा है. मौसम वैज्ञानिक के मुताबिक, मैदानों में हवा के साथ उड़ता कोहरा पहाड़ों के मुकाबले अधिक खतरनाक होता है, क्योंकि पहाड़ी कोहरे में केवल पानी की बूंदें होती हैं, जबकि मैदानी हवा में पानी के साथ प्रदूषक तत्व भी शामिल होते हैं. तेज पछुआ हवा के साथ करीब 11.3 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से धुंध बहती रही. लाइट चला कर चलने वाले वाहनों को सुबह के आठ बजे से राहत मिली. कोहरे के साथ बादलों की आवाजाही भी शुरू हो गयी. मौसम के इस रुख से ठंड से राहगीरों को काफी मुश्किलें हो रही हैं. ठंड में बचाव कर घर से बाहर निकलने की सलाह दी जा रही है.

रात में होती है वाहन चालक को काफी परेशानी

शाम होते ही कोहरे का असर और गहरा हो जाता है. पूरा शहर मानो धुंध की मोटी चादर में डक जाता है. इसका सबसे ज्यादा असर यातायात व्यवस्था पर पड़ रहा है. खासकर रात के समय ट्रक, बस और अन्य भारी वाहन चलाने वाले चालकों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. हाईवे और मुख्य सड़कों पर दृश्यता बेहद कम हो जाने से दुर्घटना की आशंका बनी रहती है. कई वाहन चालक मजबूरी में धीमी गति से वाहन चला रहे हैं.

घने कोहरे में वाहन चालक बरतें सावधानी

कोहरे में वाहन चलाते समय फॉग लाइट का उपयोग करेंवाहन को तेज गति में न चलाएं, दूसरे वहांन से सुरक्षित दूरी बनाएंओवरटेक न करे, फॉग लाइट का उपयोग करेंइंडिकेटर और डीपर का इस्तेमाल करें, अचानक ब्रेक न लगाएं

सड़क के संकेतों और लेन मार्किंग पर ध्यान दें

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है