Motihari : वार्ड 31 में जन संवाद कार्यक्रम में लोगों ने रखीं समस्याएं

नगर निगम के नवविस्तारित क्षेत्र हरदिया वार्ड नंबर 31 में आपका शहर- आपकी बात के तहत जन संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया.

By SN SATYARTHI | May 22, 2025 6:33 PM

Motihari : तुरकौलिया. नगर निगम के नवविस्तारित क्षेत्र हरदिया वार्ड नंबर 31 में आपका शहर- आपकी बात के तहत जन संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया. अध्यक्षता वार्ड पार्षद विद्यावती देवी ने की. कार्यक्रम में महापौर प्रीति कुमारी गुप्ता और उपमहापौर डॉ. लालबाबू प्रसाद शामिल हुए. सैकड़ों की संख्या में स्थानीय लोग पहुंचे. लोगों ने अपने क्षेत्र की समस्याएं रखीं. जिसमें पीसीसी सड़क निर्माण, नाला, स्ट्रीट लाइट, अस्पताल, स्कूलों में कंप्यूटर क्लास और लाइब्रेरी, नलजल के लिए बड़ी टंकी लगाया जाए. वही वार्ड पार्षद विद्यावती देवी ने अपने क्षेत्र के समस्याओं को महापौर और उप महापौर के सामने रखा. जिसमें धनौती नदी के पास सीढ़ी घाट, पार्क और सौंदर्यीकरण हो. नागाबाबा मठ के पास प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र की स्थापना हो. धनौती नदी के पास श्मशान घाट का निर्माण हो. मौके पर ई0 ललन कुमार, सुबोध ठाकुर, गुड्डू कुमार, सुनील पटेल, मंगर राम, मुनिलाल साह, नवीन चौरसिया, शर्मा भगत, कैलाश साह, अवध विहारी राम, भरत साह, मनान मियां, साह आलम, इरशाद आलम,मुंशी साह, मनोज महतो, लक्ष्मी देवी, इंदु देवी, मीना देवी आदि थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है