Motihari: पिस्टल से फायरिंग कर एक लाख की लूट, खोखा बरामद
कुंडवाचैनपुर थाना क्षेत्र अंतगर्त बरेवा नहर के समीप बाइक सवार अपराधियों ने पिस्टल से फायर कर बाइक सवार पिता पुत्र से एक लाख रूपये छीन ली.
Motihari: सिकरहना.कुंडवाचैनपुर थाना क्षेत्र अंतगर्त बरेवा नहर के समीप बाइक सवार अपराधियों ने पिस्टल से फायर कर बाइक सवार पिता पुत्र से एक लाख रूपये छीन ली. पीड़ित व्यक्ति रहिमुल्लाह एवं उसका पुत्र इमतेयाज कुंडवाचैनपुर थाना क्षेत्र के बलुआ गुआबारी गांव का रहने वाला हैं. घटना मंगलवार शाम की है. मिली जानकारी के मुताबिक रहिमुल्लाह अपने पुत्र के साथ लहसनिया स्थित रिश्तेदार के यहां से एक लाख रुपये लेकर घर लौट रहा था.इसी दौरान बरेवा नहर के समीप पहुंचा तो पीछे से एक ही बाइक पर सवार तीन अपराधियों ने ओवर टेक कर रहिमुल्लाह की बाइक रूकवा दी तथा रुपये की मांग की. आनाकानी करने पर हवाई फायरिंग कर डरा दिया तथा अलग अलग बाप बेटे द्वारा पॉकेट में रखे गए पचास पचास हजार के बंडल को निकाल लिया. घटना को अंजाम देने के बाद तीनों अपराधियों ने बाइक पर बैठ दोस्तिया नहर होते हुए फरार हो गया. पीड़ित इमतेयाज ने बताया कि सबसे पीछे बैठा अपराधी आर्मी कलर का पैंट पहने हुआ था.इधर घटना की सूचना पर पुनि धनंजय कुमार निर्दोष, ढाका थाना अध्यक्ष नीरज कुमार, कुंडवाचैनपुर थाना के पुअनि बबन कुमार मौके पर पहुंचे मामले की छानबीन में जुट गये. घटना स्थल के समीप की सीसीटीवी को खंगाला जा रहा है.पुलिस ने मौके से फायर किया हुआ एक खाली खोखा बरामद किया हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
