Motihari news :सभी ऋण योजनाओं का लक्ष्य पूरा करें अधिकारी: डीएम

ऋण योजनाओं का लाभ समय पर जरूरत मंदों काे पहुंचाने व लक्ष्य को हर हाल में पूरा करने का आदेश डीएम सौरभ जोरवाल ने दिया है.

By INTEJARUL HAQ | March 26, 2025 5:59 PM

मोतिहारी ऋण योजनाओं का लाभ समय पर जरूरत मंदों काे पहुंचाने व लक्ष्य को हर हाल में पूरा करने का आदेश डीएम सौरभ जोरवाल ने दिया है. मंगलवार को समाहरणालय स्थित डा. राजेन्द्र प्रसाद सभा भवन में आयोजित जिला उद्योग विभाग की योजनाओं की प्रगति की समीक्षा के दौरान कई अहम निर्देश अधिकारियों को दिये और उसका समय पर अनुपालन सुनिश्चित कराने पर जोर दिया. इस दौरान 362 लाभूकों के बीच ऋण की राशि वितरित की गयी. पीएमईजीपी योजना में इस वित्तीय वर्ष में कुल 278 लक्ष्य के विरुद्ध 1244 आवेदन विभिन्न बैंको को अग्रसारित किये गये थे.इसमें विभिन्न बैंको द्वारा 279 आवेदन स्वीकृत किए गये एवं 164 आवेदको के बीच ऋण वितरित किये गये. वहीं पीएमएफएमई योजना मे इस वित्तीय वर्ष में कुल 440 लक्ष्य के विरुद्ध 1137 आवेदन विभिन्न बैंको को अग्रसारित किये गये थे. इनमें विभिन्न बैंको द्वारा 357 आवेदन स्वीकृत एवं 198 आवेदकों को ऋण प्रदान किये गये.पीएम विश्वकर्मा योजना अंतर्गत वित्तीय वर्ष 2024-25 में कुल 11772 आवेदन जिलास्तरीय समिति द्वारा अग्रसारित किया गया. महाप्रबंधक शुभम कुमार ने योजनाओं की बाबत इस दौरान विस्तार से दी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है