Motihari: नीट के परीक्षा में नवनीत हुए सफल

नीट के परीक्षा में नवनीत कुमार ने सफलता हासिल किया है. इनके सफलता पर पुरे परिवार में खुशी का माहौल है.

By SN SATYARTHI | June 14, 2025 5:11 PM

Motihari: पीपराकोठी. नीट के परीक्षा में नवनीत कुमार ने सफलता हासिल किया है. इनके सफलता पर पुरे परिवार में खुशी का माहौल है. धर्मपुर निवासी तथा भूपतीपुर हाई स्कूल के प्रधानाध्यापक अरुण कुमार सिंह व आभा सिन्हा के पुत्र नवनीत ने नीट की परीक्षा में 1100 वां रैंक प्राप्त किया है. उसने अपने स्वयं की तैयारी के बदौलत यह सफलता हासिल किया है. उसने श्री शालिक उच्च विद्यालय बकरपुर से मैट्रिक एवं एसएनएस कॉलेज से इंटर की पढ़ाई की है. वह सफलता का श्रेय अपने माता पिता व बड़े भैया सौरभ कुमार व सुमित सुमित कुमार को देता है. उसके इस सफलता पर पुरे परिवार में खुशी का माहौल है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है