Motihari: घोड़ासहन को नगर पंचायत बनाने जाने को ले मंत्री को सौंपा पत्र
भात खबर आपके द्वार कार्यक्रम मुहिम खबर का पड़ा असर.
By SATENDRA PRASAD SAT |
June 28, 2025 10:30 PM
...
Motihari: घोड़ासहन. प्रभात खबर आपके द्वार कार्यक्रम मुहिम खबर का पड़ा असर. जिसमें बीते दिनों ग्रामीणों द्वारा बाजार में जलजमाव की समस्या की निदान सहित घोड़ासहन को नगर पंचायत बनाने की जोरदार मांग ढाका विधायक से की गई थी. जिसके बाद ढाका विधायक पवन जयसवाल द्वारा शनिवार को नगर एवं आवास विभाग के मंत्री जीवेश मिश्रा को पत्र सौंप घोड़ासहन को जल्द से जल्द नगर पंचायत बनाये जाने की मांग की गई. उन्होंने मंत्री को दिए आवेदन में बताया है कि कैबिनेट की बैठक में घोड़ासहन को नगर पंचायत बनाये जाने की मुहर विगत 28 दिसम्बर 2021 को लगने के साढ़े तीन वर्ष से ज्यादा समय बीत जाने के बाद भी नगर पंचायत का दर्जा नही मिल सका. विभाग के समक्ष लगातार स्मारित करने के बाद भी घोड़ासहन को नगर पंचायत बनाये जाने की अग्रतर करवाई नही हो सकी. कैबिनेट से नगर पंचायत बनाये जाने की अधिसूचना जारी होने के बाद घोड़ासहन उतरी व घोड़ासहन दक्षिणी पंचायत में स्वीकृत पंचायत सरकार भवन के निर्माण पर रोक लगा दिया गया. उन्होंने जल्द से जल्द घोड़ासहन को नगर पंचायत बनाने की मांग मंत्री से की. 28 दिसम्बर 2021 को हुई मंत्रिमंडल की बैठक में घोड़ासहन को नगर पंचायत बनाये जाने की प्रस्ताव पर मोहर लगने से उस समय शहर वासियों में खुशियों की लहर छा गई थी. लेकिन साढ़े तीन वर्ष से ज्यादा समय बीत जाने के बाद भी नगर पंचायत का गठन नही होने से शहर वासियों की आशा पूरी तरह से धूमिल होती नजर आ रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है