Motiahri: उपद्रवियों ने बीच सड़क पर बनाया पाकिस्तानी झंडा

मटिआरवा से पंडितपुर जाने वाली नोनेया कचहरी टोला के समीप मुख्य पीच सड़क पर असमाजिक तत्व के लोगों ने हरे व उजले रंग के पेंट से पाकिस्तान के झंडे जैसा पेंटिंग बना दिया.

By SATENDRA PRASAD SAT | May 2, 2025 10:48 PM

Motiahri: पहाड़पुर. मटिआरवा से पंडितपुर जाने वाली नोनेया कचहरी टोला के समीप मुख्य पीच सड़क पर असमाजिक तत्व के लोगों ने हरे व उजले रंग के पेंट से पाकिस्तान के झंडे जैसा पेंटिंग बना दिया. यह घटना गुरुवार की रात की बताई जाती है. शुक्रवार की सुबह इसकी जानकारी पहाड़पुर पुलिस को शीशवा मंडल के बीजेपी अध्यक्ष गौरीशंकर प्रसाद ने दी. सूचना पर दल बल के साथ पहुंचकर दारोगा विवेक कुमार ने उपद्रवियों की खोज बीन करते हुए मामले को संज्ञान में लेकर काले रंग के पेंट से पीच पर बने उक्त झंडे को मिटवा दिया. वहीं दारोगा ने बताया कि सामाजिक सौहार्द बिगाड़ने के लिए उपद्रवियों ने ऐसी घीनौनी हरकत किया है. मामले को गंभीरता से लेकर उपद्रवियों की खोज बीन की जा रही है. पकड़े जाने पर देशद्रोही का उनपर मुकदमा दर्ज कर सलाखों के अंदर किया जाएगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है