Motihari: बेगूसराय से स्वचालित कार्बाइन की डिलीवरी देने आ रहा बदमाश गिरफ्तार

मेहसी में एक बस से स्वचालित हथियार कार्बाइन, मैगजीन व गोली के साथ एक बदमाश पकड़ा गया.

By SATENDRA PRASAD SAT | June 16, 2025 10:21 PM

Motihari: मोतिहारी.मेहसी में एक बस से स्वचालित हथियार कार्बाइन, मैगजीन व गोली के साथ एक बदमाश पकड़ा गया. गिरफ्तार बदमाश रेजा अहमद उर्फ किट्टू उर्फ संजर अली मूल रूप से समस्तीपुर के ताजपुर का रहने वाला है.वर्तमान में वह बेगूसराय के सिंघौल नागदह में रहता था. वहीं से कार्बाइन लेकर बस से मोतिहारी आ रहा था. पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर बस को रोकवा तलाशी ली, तो रेजा अहमद पकड़ा गया. उसके पास से काले रंग का बैग मिला. उसमें कार्बाइन, दो मैगजीन व तीन कारतूस था. एसपी स्वर्ण प्रभात ने बताया कि सूचना मिली थी कि मुजफ्फरपुर की तरफ से आने वाली एक बस में सवार युवक के पास अवैध कार्बाइन है. इसके बाद एसटीएफ के साथ स्थानीय पुलिस फोरलेन पर पूरी चौकसी बरतनी शुरू की. आ रही बस को रोक कर तलाशी ली, तो हथियार के साथ बदमाश पकड़ा गया. उसके पास से एक मोबाइल भी मिला है. मोबाइल के सारे इनकॉमिंग व आउट गोइंग कॉल को खंगाला जा रहा है.

पूछताछ में उसने कई खुलासे किये हैं. हथियार कहां से ला रहा था और किसको कहां डिलीवरी देने थी. इन सारी बातों की जानकारी उसने पुलिस को दी है. उसके आधार पर आगे की कार्रवाई की जा रही है. छापेमारी में चकिया डीएसपी संतोष कुमार, मेहसी थानाध्यक्ष सानू गौरव, दारोगा कृष्ण मोहन कुमार, कन्हैया कुमार, जमादार नरेश कुमार राय, सिपाही पवन कुमार के अलावा जिला एसटीएफ की टीम शामिल थी. छापेमारी टीम में शामिल सभी पुलिस कर्मियों को पुरस्कृत किया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है