Motihari: आंबेडकर छात्रावास का मंत्री ने किया निरीक्षण
मंत्री जनक राम ने सोमवार को शहर के चांदमारी में संचालित डॉ आंबेडकर कल्याण छात्रावास संख्या-01 एवं 02 व निर्माणाधीन छात्रावास का निरीक्षण किया.
Motihari: मोतिहारी. अनुसूचित जाति एवं जनजाति कल्याण विभाग के मंत्री जनक राम ने सोमवार को शहर के चांदमारी में संचालित डॉ आंबेडकर कल्याण छात्रावास संख्या-01 एवं 02 व निर्माणाधीन छात्रावास का निरीक्षण किया. निरीक्षण के क्रम में मंत्री ने छात्रावास में अवस्थित पुस्तकालय, डिजिटल अध्ययन केन्द्र, शौचालय, साफ-सफाई तथा नवनिर्मित छात्रावास भवन का अवलोकन किया और मौके पर कई अहम निर्देश दिये. पठन-पाठन एवं अन्य सुविधाओं की भी जानकारी ली और छात्रों से उनकी समस्याएं सुनी और उसका समाधान कराने का निर्देश दिया.उसके बाद मंत्री ने सावित्री बाई फुले बालिका छात्रावास योजना के तहत बालिका छात्रावास योजना के लिए चयनित भूमि का स्थल निरीक्षण किया. मौके पर डीएम सौरभ जोरवाल, एसपी स्वर्ण प्रभात, जिला कल्याण पदाधिकारी संतोष कुमार पाण्डेय सहित कई अधिकारी मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
