वित्तरहित शिक्षक व ग्रामीण चिकित्सकों ने मांगों से संबंधित ज्ञापन सौपा

वितरित शिक्षक संघ व ग्रामीण चिकित्सकों के द्वारा डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी को अपने मांगों से समर्थित ज्ञापन सौपा.

By RANJEET THAKUR | January 11, 2026 6:31 PM

मधुबन. वितरित शिक्षक संघ व ग्रामीण चिकित्सकों के द्वारा डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी को अपने मांगों से समर्थित ज्ञापन सौपा.भगवान सिंह महाविद्यालय के अध्यापकों एवं जिले के अन्य वित्तरहित कर्मियों के द्वारा उप मुख्य मंत्री सम्राट चौधरी को वित्तरहित शिक्षा नीति समाप्त करने हेतु चार सूत्री मांग को लेकर ज्ञापन सौंपा. उनके आवेदन पर उप मुख्यमंत्री ने आश्वस्त किया कि वित्तरहित शिक्षा नीति हेतु उच्च स्तरीय कमिटी गठित किया जा चुका है.शीघ्र ही वित्त रहित शिक्षा नीति की समाप्ति की ठोस निर्णय लिया जायेगा. प्रतिनिधि मंडल में प्रो विनोद सिंह,प्रो.राजू सिंह,प्रो अशोक कुमार,डॉ आलोक कुमार,अशोक कुमार सिंह,संजय सिंह व ग्रामीण चिकित्सक चंदन कुमार के द्वारा अपनी मांगों से संबंधित ज्ञापन सौंपा गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है