Motihari: बिहार राज्य व्यवसायी आयोग के सदस्य के निधन पर शोक

गौरीशंकर कनौजिया के आकस्मिक निधन पर जिला जदयू परिवार की ओर से जिलाध्यक्ष मंजू देवी ने गहरा शोक व्यक्त किया है.

By INTEJARUL HAQ | August 12, 2025 6:23 PM

Motihari: मोतिहारी. बिहार राज्य उद्यमी एवं व्यवसायी आयोग के सदस्य सह बिहार प्रदेश जदयू व्यवसायिक एवं उद्योग प्रकोष्ठ के प्रदेश उपाध्यक्ष पूर्व मुखिया गौरीशंकर कनौजिया के आकस्मिक निधन पर जिला जदयू परिवार की ओर से जिलाध्यक्ष मंजू देवी ने गहरा शोक व्यक्त किया है. कहा कि पार्टी के प्रति समर्पित सच्चे सिपाही स्व. कनौजिया का संघर्षमय जीवन, सरल स्वभाव और समाजसेवा के प्रति समर्पण हम सभी के लिए प्रेरणास्रोत रहेगा. इनके निधन से राजनीतिक एवं सामाजिक क्षेत्र में अपूर्णीय क्षति हुई है. इनके निधन पर बिहार सरकार के शिक्षा मंत्री सह जिला के प्रभारी मंत्री सुनील कुमार,सांसद लवली आनंद, जिला संगठन प्रभारी सुबोध कुमार सिंह, जिला कार्यक्रम समन्वयक नंदकिशोर चौधरी,विधायक शालिनी मिश्रा,विधानपार्षद प्रो.विरेन्द्र नारायण यादव, डॉ.खालिद अनवर, पूर्व मंत्री श्याम बिहारी प्रसाद,विरेन्द्र सिंह कुशवाहा, पूर्व विधायक मोहम्मद ओबैदुल्लाह, मीना द्विवेदी, रजिया खातून, शिवजी राय, पूर्व विधान पार्षद सतीश कुमार, वरिष्ठ जदयू नेता प्रो.दिनेश चन्द्र प्रसाद,कपिलदेव प्रसाद उर्फ भुवन पटेल, रतन सिंह पटेल, दीपक पटेल अधिवक्ता, हिमराज राम अधिवक्ता,भरत पटेल, शंभू कुशवाहा, राजकिशोर ठाकुर, रंजन सिंह पटेल,साकेत सिंह, दिव्यांशु भारद्वाज,जिला जदयू के प्रवक्ता जन्मेजय कुमार पटेल सरपंच, संजीव श्रीवास्तव व विधि प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष अधिवक्ता अमरनाथ प्रसाद आदि ने गहरी संवेदना व्यक्त की है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है