Motihari: गोल्ड मेडल से सम्मानित हुई मेनका

मेनका कुमारी को बाबा साहब भीमराव आंबेडकर बिहार विश्वविद्यालय मुजफ्फरपुर द्वारा आयोजित दीक्षांत समारोह में गोल्ड मेडल से सम्मानित किया गया.

By INTEJARUL HAQ | August 25, 2025 7:03 PM

Motihari: कल्याणपुर. प्रखंड के कोयला बेलवा पंचायत के भुवनेश्वर प्रसाद साह के पुत्री मेनका कुमारी को बाबा साहब भीमराव आंबेडकर बिहार विश्वविद्यालय मुजफ्फरपुर द्वारा आयोजित दीक्षांत समारोह में गोल्ड मेडल से सम्मानित किया गया. बिहार के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान व जम्मू कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने मेडल देकर सम्मानित किया और मेनका के उज्जवल भविष्य की कामना की..इधर मेनका कुमारी इस सफलता का श्रेय अपने माता-पिता और गुरुजनों को दिया है. जयगोविंद साह,अमलेश कुमार, विजय कुमार, अनमोल कुमार, राजकुमार चौरसिया,ज्योति कुमारी, प्रियंका कुमारी, अलका कुमारी, विश्वविद्यालय के प्रोफेसर उज्जवल आलोक , डॉ राकेश रंजन आदि ने बधाई दी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है