Motihari: आगामी विस चुनाव में 225 सीट जीत सीएम नीतीश के संकल्प को बनायें सफल : संजय झा
जिला जदयू की कार्यकर्ता समन्वय की बैठक शनिवार को हुई. जिसकी अध्यक्षता पार्टी जिलाध्यक्ष मंजू देवी ने की.
Motihari: मोतिहारी.जिला जदयू की कार्यकर्ता समन्वय की बैठक शनिवार को हुई. जिसकी अध्यक्षता पार्टी जिलाध्यक्ष मंजू देवी ने की. बैठक को वर्चुअल रूप से संबोधित करते हुए जदयू के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष सह राज्यसभा सांसद संजय कुमार झा ने कहा कि आप सभी कार्यकर्ता आपसी समन्वय बनाकर बूथ स्तर तक मजबूत एवं धारदार बूथ कमेटी बनाकर जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के मिशन को सफल बनावें. कहा कि हम सभी लोगों को मिलकर 2025 में 225 सीट जीतकर फिर से नीतीश के संकल्प को पूरा करना है. प्रदेश जदयू के अध्यक्ष उमेश सिंह कुशवाहा ने कहा कि जिलाध्यक्ष, जिला संगठन प्रभारी, प्रकोष्ठों के सभी जिलाध्यक्ष, सभी विधानसभा प्रभारी एवं प्रखंड अध्यक्ष आपस में समन्वय बनाकर संगठन को मजबूती प्रदान करे, ताकि 2025 के विधानसभा चुनाव में जदयू नंबर एक स्थान को प्राप्त कर सकें. उपस्थित सभी लोगों ने एक स्वर से कहा कि बिहार की आमजनता व पूरी जदयू पार्टी देश की सीमा पर लड़ रहे देश के वीर सैनिकों के समर्थन में उनके साथ मजबूती से खड़ा है. बैठक में जिला संगठन प्रभारी सुबोध कुमार सिंह, पूर्व एमएलसी सतीश कुमार, प्रो. दिनेशचंद्र प्रसाद, रतन सिंह पटेल, ब्रजेश श्रीवास्तव, ब्यास प्रसाद सिंह, सुनील भूषण ठाकुर, दिनेश पासवान, अनील कुमार कुशवाहा, बद्री पासवान, बिनोद कुमार यादव, प्रवक्ता जन्मेजय कुमार पटेल, संजीव श्रीवास्तव, विस प्रभारी बृजेश कुशवाहा, शिवरानी देवी, प्रो.अरूण पटेल, राकेश सिंह, दयाशंकर सिंह, विजय विकास, संतोष भास्कर, संजीव कुमार पटेल, सुरेश गुप्ता, प्रताप पटेल, महानगर अध्यक्ष प्रकाश चौधरी आदि उपस्थित रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
