Motihari: जॉब कैंप सह कैरियर मार्गदर्शन 25 को, 150 युवाओं को मिलेगी नौकरी
संयुक्त श्रम भवन स्थित जिला नियोजनालय के तत्वावधान में कार्यालय परिसर में एक दिवसीय जॉब सह कैरियर मार्गदर्शन मेला का आयोजन 25 अगस्त को किया जाएगा.
Motihari: मोतिहारी.संयुक्त श्रम भवन स्थित जिला नियोजनालय के तत्वावधान में कार्यालय परिसर में एक दिवसीय जॉब सह कैरियर मार्गदर्शन मेला का आयोजन 25 अगस्त को किया जाएगा. इसकी तैयारी तेज कर दी गयी है. जॉब कैंप में उत्कर्ष स्मॉल फाइनेंस बैंक भाग लेगी और अभ्यर्थियों का चयन कलेक्शन ऑफिसर के पद पर करेगी. कंपनी 150 युवाओं का चयन कर नौकरी देगी. जिला नियोजन पदाधिकारी मुकुंद माधव ने बताया कि 12वीं पास वैसे युवा जिनकी आयु 18 से 32 वर्ष के बीच है,कैंप में शामिल होंगे. चयनित अभ्यर्थियों का जॉब स्थल पूर्वी चंपारण व गोपालगंज होगा. मानदेय 16000 सीटीसी निर्धारित की गयी है.साथ ही आवास,इंसेंटिव,पीएफ व मेडिकल की सुविधाएं मिलेंगी. अभ्यर्थियों को अपने रिज्यूम बॉयोडाटा, मूल प्रमाणपत्रों, आधार कार्ड, पैन कार्ड, बैंक पासबुक, फोटो के साथ जिला नियोजनालय के कैंपस में रोजगार कैंप में शामिल होंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
