Motihari : साइबर फ्रॉडों के पास से मिले पासबुक की जांच शुरू

शहर के अलग-अलग जगहों से पकड़े गये पांच साइबर फ्रॉडों के पास से मिले पासबुक की जांच शुरू कर दी गयी है.

By SATENDRA PRASAD SAT | June 20, 2025 10:22 PM

Motihari: मोतिहारी . शहर के अलग-अलग जगहों से पकड़े गये पांच साइबर फ्रॉडों के पास से मिले पासबुक की जांच शुरू कर दी गयी है. चांदमारी एबीआई ब्रांच के बाद शुक्रवार को साइबर थाने की पुलिस एडीबी में पहुंची. बताया जाता है कि साइबर बदमाशों ने एडीबी में भी आकांउट खोला था. साइबर थाने के डीएसपी अभिनव पराशर के साथ इंस्पेक्टर मनीष कुमार व आईओ मुमताज आलम ने एडीबी में पहुंच कर अधिकारियों से संदिग्ध अकाउंट से बारे में पूरी जानकारी ली. बताया जाता है कि बरामद 16 पासबुक में कुछ एडीबी ब्रांच का भी है. उसमें साइबर फ्रॉड दिपांशु का भी अकाउंट होना बताया जा रहा है. दिपांशु के द्वारा ही एडीबी में खाता खोलवाया गया है, जिसमे वह खूद पहचानकर्ता भी बना है. साइबर डीएसपी ने बताया कि बरामद सभी पासबुक की जांच की जा रही है. संबंधित बैंकों को भी नोटिस भेजा जा रहा है. बैंक के वरीय अधिकारी भी जांच में मदद मांगी गयी है. बताया कि एडीबी में छह संदिग्ध खाते मिले है. उसमें करोड़ों के लेनदेन का प्रमाण मिला है. अबतक जितने संदिग्ध अकाउंट मिले है, उसमें ज्यादातर कैरेंट व कुछ ट्रेडर्स अकाउंट है, जिसका उपयोग साइबर बदमाश फ्रॉड के पैसों के ट्रांजेक्शन के लिए करते थे. उन्होंने यह भी बताया कि बरामद 16 पासबुक में एक पर आठ राज्यों में शिकायत दर्ज है. पुलिस टीम को उन राज्यों में जांच के लिए भेजा जायेगा. बताते चले कि 15 जून को शहर के राजाबाजार, चांदमारी, रघुनाथपुर व घोड़ासहन से चार साइबर फ्रॉड पकड़े गये थे. उनके पास से करीब 30 लाख कैश, पिस्टल व गोली, नोट गिनने वाला मशीन, दर्जनों पासबुक, एटीएम कार्ड, पैन कार्ड, सीसीटीवी कैमरा सहित अन्य इलेक्ट्रॉनिक्स डिवाइस मिले थे. उनकी गिरफ्तारी के बाद साइबर फ्रॉड के एक बड़े रैकेट का खुलासा हुआ था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है