राज्यपाल के संभावित कार्यक्रम को लेकर एसडीओ व एएसपी ने किया निरीक्षण

सिसवा पूर्वी पंचायत में सूबे के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान के जुलाई माह में संभावित यात्रा को लेकर गुरुवार को सदर एसडीओ श्वेता भारती व एएसपी शिवम धाकड़ सिसवा पूर्वी पंचायत सरकार भवन पहुंचे.

By SATENDRA PRASAD SAT | June 26, 2025 7:38 PM

Motihari: बंजरिया. प्रखंड क्षेत्र के सिसवा पूर्वी पंचायत में सूबे के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान के जुलाई माह में संभावित यात्रा को लेकर गुरुवार को सदर एसडीओ श्वेता भारती व एएसपी शिवम धाकड़ सिसवा पूर्वी पंचायत सरकार भवन पहुंचे, जहां दोनों अधिकारियों ने संयुक्त रूप से राज्यपाल के संभावित कार्यक्रम को लेकर पंचायत सरकार भवन, पंचायत भवन सहित अन्य आसपास के स्थलों का निरीक्षण किया. साथ ही अधिकारियों ने राज्यपाल को उक्त कार्यक्रम में पहुंचने के लिए मार्ग का भी अवलोकन किया. ज्ञात हो कि वर्ष 2023 फरवरी में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार समाधान यात्रा के दौरान सिसवा पूर्वी पंचायत में पहुंचे चुके हैं. बता दें कि बीते सप्ताह प्रखंड प्रमुख जफीर आजाद चमन, मुखिया तान्या प्रवीण ने राज्यपाल से मिलकर सिसवा पूर्वी पंचायत में आने का नेवता दिया था. मौके पर प्रखंड प्रमुख जफीर आजाद चमन, बीडीओ अजय कुमार प्रिंस, मुखिया तान्या प्रवीण, पंचायत सचिव रमेश राम, कार्यपालक सहायक रौनिश प्रवीण सहित अन्य उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है