Motihari: भारत-नेपाल के अधिकारियों ने आपसी सहयोग को लेकर बनायी रणनीति
सीमा क्षेत्र के विभिन्न चुनौतियों के समाधान और आपसी सहयोग तथा समन्वय को मजबूत बनाने के उद्देश्य से भारत और नेपाल के अधिकारियों की बैठक सोमवार को वीरगंज में संपन्न हुई.
Motihari: रक्सौल.सीमा क्षेत्र के विभिन्न चुनौतियों के समाधान और आपसी सहयोग तथा समन्वय को मजबूत बनाने के उद्देश्य से भारत और नेपाल के अधिकारियों की बैठक सोमवार को वीरगंज में संपन्न हुई. वीरगंज (नेपाल) के एक आवासीय होटल के सभागार में आयोजित नेपाल-भारत सीमावर्ती जिला समन्वय समिति की बैठक में नेपाल के तरफ से पर्सा व बारा जिला के अधिकारी शामिल हुए. जबकि भारत के तरफ पूर्वी चंपारण व पश्चिमी चंपारण जिला के अधिकारी व सशस्त्र सीमा बल के अधिकारी शामिल हुए. नेपाल के अधिकारियों के शिष्टमंडल का नेतृत्व पर्सा जिला के प्रमुख जिलाधिकारी गणेश अर्याल कर रहे थे जबकि भारतीय अधिकारियों की टीम का नेतृत्व पूर्वी चंपारण के जिलाधिकारी सौरभ जोरवाल ने किया. बैठक में सर्वप्रथम डीएम पूर्वी चंपारण श्री जोरवाल को नेपाल पुलिस के जवानों के द्वारा गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया. इसके बाद बैठक की कार्रवाई शुरू हुई. जिसकी अध्यक्षता पर्सा नेपाल के प्रमुख जिलाधिकारी गणेश अर्याल ने की. बैठक में सीमा सुरक्षा संबंधी समन्वय को बेहतर बनाने को लेकर चर्चा की गयी. आपसी समन्वय से क्रॉस बॉर्डर अपाराधिक गतिविधियों पर लगाम लगाने को भी इस दौरान चर्चा की गयी. .दोनों देश के क्रॉस बॉर्डर अपराधियों की सूचना का अदान प्रदान करने के साथ-साथ मानव तस्करी, तस्करी से संबंधित गतिविधि पर पूर्ण रूप से रोक लगाने की चर्चा बैठक के दौरान की गयी. इसके अलावे, सीमावर्ती इलाके में रहने वाले लोगों की सुरक्षा, आवागमन करने वाले देशी-विदेशी पर्यटकों को विशेष सुविधा देने के साथ-साथ राष्ट्र विरोधी ताकतों पर लगाम लगाने को लेकर चर्चा की गयी. बैठक के बाद संयुक्त रूप से सभी अधिकारियों ने बैठक की कार्रवाई पंजी पर हस्ताक्षर किया. इसके साथ ही, सीमा क्षेत्र में आने वाली समस्याओं के समाधान को लेकर आपसी संवाद कायम करने तथा पूर्ण रूप से सहयोग व समन्वय करने पर बल दिया गया. वहीं इस प्रकार की बैठक को नियमित अंतराल पर करने का भी निर्णय लिया गया. यहां बता दे कि एक नियमित अंतराल पर बॉर्डर समन्वय समिति की बैठक आयोजित की जाती है, जिसमें बॉर्डर क्षेत्र की समस्याओं पर चर्चा की जाती है. इस बार इसकी आगवानी नेपाल के तरफ से की गयी थी. बैठक में पश्चिमी चंपारण के जिलाधिकारी धर्मेंद्र कुमार, पश्चिमी चंपारण के पुलिस अधीक्षक डॉ. शौर्य सुमन, बारा जिला नेपाल के प्रमुख जिलाधिकारी वसंत अधिकारी, पर्सा जिला के एसपी गौतम मिश्रा, बारा जिला एसपी संतोष तमांग, एपीएफ बारा के एसपी खेम बहादूर केसी,पूर्वी चम्पारण के एडीएम मुकेश कुमार सिंहा, एसएसबी के 20वीं बटालियन के कमांडेंट गिरीश चंद्र पांडेय, 47 वीं बटालियन के कमांडेंट संजय पांडेय, 71वीं बटालियन के कमांडेंट प्रफुल्ल कुमार, आईसीपी इंचार्ज प्रवीण कुमार, मोतिहारी डीएफओ राजकुमार शर्मा, रक्सौल एसडीओ मनीष कुमार, सिकरहना एसडीओ साकेत कुमार, सिकरहना एसडीपीओ अशोक कुमार, रक्सौल एसडीपीओ धीरेन्द्र कुमार, पूर्वी चम्पारण के सहायक उत्पाद आयुक्त नीरज कुमार, रोड डिविजनल मोतिहारी के एक्सक्यूटिव इंजीनियर अशोक कुमार सिंह , रक्सौल व ढाका के अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी के साथ-साथ सशस्त्र सीमा बल के अधिकारी, भारतीय कस्टम के अधिकारी, नेपाल कस्टम के अधिकारी, भारतीय महावाणिज्यदूतावास के अधिकारी तथा दोनों देश के सुरक्षा निकाय के अधिकारी व पदाधिकारी मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
