Motihari: 10 सूत्री मांगों को लेकर कर्मचारियों की हड़ताल जारी
समाहरणालय सहित अनुमंडल,अंचल व प्रखंड कार्यालयो के कर्मियों की हड़ताल गुरुवार को 13वें दिन भी जारी रही.
Motihari: मोतिहारी. बिहार अनुसचिवीय कर्मचारी संथ (गोपगुट),के आह्वान पर समाहरणालय सहित अनुमंडल,अंचल व प्रखंड कार्यालयो के कर्मियों की हड़ताल गुरुवार को 13वें दिन भी जारी रही. कर्मी विभागीय कार्यो से अलग हो धरना पर बैठे रहे और अपनी मांगे पूरी नहीं होने तक आंदोलन पर डटे रहने का एलान करते रहे.कहा कि हमारी सभी मांगे जायज व पूरानी है और सरकार को हर हाल में मानना होगा.मौके पर अनुराग कुमार,सोनालाल प्रसाद ,धर्मवीर चौधरी, विनय कुमार पांडे, रोहित कुमार, हरिओम कुमार,शम्स तबरेज, बबलू पासपान, हैदर अली,जितेन्द्र कुमार,रामदेव उरांव ,नवल पासवान, संजय कुमार सिंह,अजीत कु तिवारी,एहतेशामूल हक,संतोष कुमार,प्रिंस कुमार,आनंद सिंह ,प्रेमनारायण दिस्वा,राजीव कुमार सिंह, रामप्रवेश पासवान, सुरेन्द्र सिंह, अरुण पाण्डे, मुन्ना सिंह,अम्बर रेजा,सुबोध,अमीत कुमार व अरविन्द कुमार सहित बड़ी संख्या में कर्मचारी मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
