Motihari :आंधी से ई रिक्शा पलटा, दबने से महिला की मौत

सीमावर्ती क्षेत्र में गुरुवार की शाम आये आंधी तूफान में एक ई-रिक्शा के पलट जाने से उसके नीचे दब कर एक 55 वर्षीया महिला की मौत हो गयी.

By SATENDRA PRASAD SAT | April 17, 2025 10:47 PM

Motihari : छौड़ादानो सीमावर्ती क्षेत्र में गुरुवार की शाम आये आंधी तूफान में एक ई-रिक्शा के पलट जाने से उसके नीचे दब कर एक 55 वर्षीया महिला की मौत हो गयी. वहीं एक व्यक्ति का पैर टूट गया. मृतका महुआवा थाना क्षेत्र के लक्ष्मणनगर गांव निवासी रामदेव महतो की पत्नी चम्पा देवी थी. जबकि घायल व्यक्ति रामदेव महतो का 25 वर्षीय पुत्र अमीरी महतो है. वहीं आंधी के साथ बारिश एवं ओलावृष्टि से खेतों में तैयार मक्का एवं गेहूं के फसल बहुत नुकसान पहुंचा है. मिली जानकारी के अनुसार चम्पा देवी लक्ष्मण नगर गांव के समीप सैनिक रोड के बगल में स्थित खेत में काम कर रही थी. तभी जोरदार आंधी में सैनिक रोड पर खड़ी ई-रिक्शा लुढ़क कर उसके उपर पलट गई. ई-रिक्शा से दब जाने के कारण महिला की घटनास्थल पर हीं मौत हो गई. उसी ई-रिक्शा से दबकर मृतका के पच्चीस वर्षीय पुत्र अमीरी महतो का भी पैर टूट गया है. सीओ ऋषभ सिंह यादव ने पुष्टि करते बताया कि मृतका के शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल मोतिहारी भेजने की तैयारी की जा रही है. वहीं घायल का ईलाज कराया जा रहा है. उन्होने बताया कि रिपोर्ट तैयार कर विभाग को भेजा जा रहा है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मृतका के आश्रित को सरकारी मुआवजा प्रदान की जाएगी. मौके पर क्षेत्रीय विधायक डॉ.शमीम अहमद ने पहुंच कर पीड़ित परिवार के लोगों को ढांढस बंधाया तथा अपनी संवेदना व्यक्त की. उन्होने घटना की जानकारी ली और सरकार से शीघ्र मुआवजा की राशि मृतका के परिजनों को देने की मांग की है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है