जयगुरु बाबा उमाकांत जी महाराज का होगा प्रवचन

दो दिवसीय सत्यसंग सह नामदान कार्यक्रम गुरुवार से हवाई अड्डा मैदान में होगा.

By SATENDRA PRASAD SAT | December 30, 2025 7:00 PM

मोतिहारी. दो दिवसीय सत्यसंग सह नामदान कार्यक्रम गुरुवार से हवाई अड्डा मैदान में होगा. इसकी तैयारी पूरी कर ली गयी है और भक्तों की अधिक भीड़ उमड़ने की संभावना को देखते हुए भव्य पंडाल बनाये गये हैं. कार्यक्रम में जयगुरु बाबा उमाकांत जी महाराज का प्रवचन होगा. महाराज मोतिहारी पहुंच चुके है.कार्यक्रम में दुख निवारण झण्डा और विनाशकारी-2026 में बचत का उपाय मुख्य आकर्षण का केन्द्र होगा. वक्त गुरु बाबा उमाकान्त जी महाराज सत्यसंग के माध्यम से जीवन में शांति, सुख और आने वाले कठिन समय से बचने का मार्ग बताएंगे. समाज में बढ़ रही अशांति,तनाव, नशाखोरी व अन्य समस्याओं से मुक्ति के लिए भक्तों को टिप्स देंगे. महाराज जी ने बताया कि इस अवसर पर दुख निवारण झंडा भी लगेगा, जिससे पूर्व में अनेक लोगों को लाभ मिला है. यह निःशुल्क एवं अराजनीतिक कार्यक्रम है और सभी जाति-धर्म के लोग परिवार सहित शामिल होंगे और दर्शन, सत्यसंग व नामदान का लाभ लेंगे. बताया कि भक्तों में कार्यक्रम को ले खास उत्साह है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है