चालू वित्तीय वर्ष में हर हाल में पूरा करें लक्ष्य : सहायक निदेशक
चालू वित्तीय वर्ष में समय पर हर हाल में लक्ष्यों को पूरा करना होगा. इस मामले में किसी भी तरह की चूक या लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी.
मोतिहारी. चालू वित्तीय वर्ष में समय पर हर हाल में लक्ष्यों को पूरा करना होगा. इस मामले में किसी भी तरह की चूक या लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी. ये बातें डाक विभाग उत्तरी क्षेत्र मुजफ्फरपुर के के सहायक निदेशक जयप्रकाश ने नगर भवन में आयोजित समीक्षा बैठक को संबोधित करते हुए कही. उन्होनें मार्च तक सभी शाखा डाकघरों को आत्मनिर्भर शाखा डाकघर बनाने का निर्देश दिया और इसके लिए प्रभावी कदम उठाने पर जोर दिया. बताया कि 21 जनवरी को चंपारण प्रमंडल में जीवन बीमा अभियान चलाया जाएगा. अभियान के तहत प्रमंडल के सभी क्षेत्रों से लोगों को बीमा योजना से जोड़ा जाएगा. इसके लिए अभी से ही पूरी तैयारी करने पर जोर दिया. डाक अधीक्षक आशुतोष आदित्य ने चंपारण में चल रहे गतिविधियों की जानकारी विस्तार से दी और कहा कि बेहतर काम हो रहे हैं. कहा कि हर एक डाकघर को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में काम जारी है. मौके पर सहायक अधीक्षक पंकज कुमार पंकज,डाक निरीक्षक कमलेश प्रसाद,आशीष भारद्वाज,कल्याण कमलेश व विजय प्रसाद सहित डाक विभाग के अन्य अधिकारी व कर्मचारी मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
