निगम में विकास को गति देने के लिए महत्वपूर्ण विकास योजनाएं शुरू

नगर निगम की मेयर प्रीति कुमारी ने मंगलवार को शहर में बन रहे नाला व अन्य कार्यों का निरीक्षण अधिकारियों के साथ किया.

By SATENDRA PRASAD SAT | December 30, 2025 6:47 PM

मातिहारी.नगर निगम की मेयर प्रीति कुमारी ने मंगलवार को शहर में बन रहे नाला व अन्य कार्यों का निरीक्षण अधिकारियों के साथ किया. कहा कि कार्य गुणवत्तापूर्ण होगा. किसी भी स्तर पर शिकायत बर्दाश्त नहीं की जायेगी. निर्णय के आलोक में नगर निगम मोतिहारी द्वारा शहर के समग्र एवं सतत विकास को गति देने के उद्देश्य से अति महत्वपूर्ण विकास योजनाओं का कार्य प्रारंभ किया गया गया है. इन योजनाओं का मुख्य उद्देश्य शहर की वर्षों पुरानी जलनिकासी समस्या का स्थायी समाधान करना तथा सड़क एवं यातायात व्यवस्था को सुदृढ़, सुरक्षित एवं सुचारू बनाना है. विकास योजना के तहत नगर निगम क्षेत्र में व्यापक स्तर पर नाला एवं सड़क निर्माण कार्य कराए जा रहे हैं. निगम क्षेत्र की प्रमुख योजनायें प्रमुख कार्यों में बंगाली कॉलोनी से छतौनी चौक तक मुख्य नाला निर्माण के साथ सड़क के दोनों किनारों पर पेवर ब्लॉक का निर्माण, मठिया जीरात एनएच से धर्म समाज चौक तक मुख्य नाला निर्माण, जमला रोड में मुख्य नाला निर्माण, बाजार समिति रोड में मुख्य सड़क एवं नाला निर्माण तथा छतौनी चौक से मीना बाजार होते हुए जानपुल चौक तक सड़क के दोनों ओर पेवर ब्लॉक का निर्माण कार्य शामिल है. इन योजनाओं के पूर्ण होने के पश्चात मोतिहारी शहर में जलजमाव एवं जलनिकासी से जुड़ी समस्याओं का स्थायी समाधान सुनिश्चित हो सकेगा, जिससे आम नागरिकों को बरसात के मौसम में होने वाली कठिनाइयों से राहत मिलेगी. सड़कों के दोनों ओर पेवर ब्लॉक से सड़कें होंगी चौड़ी मुख्य सड़कों के दोनों ओर पेवर ब्लॉक लगाए जाने से सड़क की प्रभावी चौड़ाई में वृद्धि होगी, जिससे पैदल यात्रियों एवं वाहन चालकों को आवागमन में सुविधा मिलेगी. नगर निगम मोतिहारी शहर के नागरिकों को बेहतर, आधुनिक एवं टिकाऊ बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है. सभी विकास कार्यों को गुणवत्ता मानकों के अनुरूप समय-सीमा के भीतर पूर्ण करने के लिए निरंतर निगरानी की जा रही है, ताकि मोतिहारी को एक स्वच्छ, सुव्यवस्थित एवं विकसित शहर के रूप में स्थापित किया जा सके.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है