तीन महिला शराब तस्कर सहित पांच गिरफ्तार
पुलिस ने अवैध शराब के विरुद्ध मंगलवार को छापेमारी अभियान चलाया.
तुरकौलिया. पुलिस ने अवैध शराब के विरुद्ध मंगलवार को छापेमारी अभियान चलाया. यह अभियान माधोपुर गोपाल चौक, कवलपुर डीह व शंकरसरैया रमासिंह टोला में चला. जिसमे तीन महिला शराब के साथ पकड़ी गई. जबकि एक फरार हो गई. पकड़े गए महिला तस्करों में कवलपुर डीह के बच्चु महतो की पत्नी मानकी देवी, शंकरसरैया रामसिंहटोला के राजेन्द्र महतो की पत्नी प्रतिमा देवी व गोपालचौक के स्व बृजनंदन पासवान की पत्नी बचिया देवी है. बताया जाता है कि पुलिस को सूचना मिली कि मानकी देवी अपने घर मे शराब बिक्री कर रही है. सूचना पर पुलिस उक्त स्थल पर पहुंची. पुलिस को देख एक महिला भागने लगी. जिसे पकड़ा गया. घर की तलाशी ली गई तो प्लास्टिक के बाल्टी में 20 लीटर और दो तसला में रखे 25 लीटर चुलाई शराब बरामद हुआ. थानाध्यक्ष उमाशंकर मांझी ने बताया कि एफआईआर दर्ज कर पकड़े गए आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
