कोटवा में बनेगा आधुनिक छोटा कॉन्फ्रेंस रूम
प्रखंड कार्यालय परिसर में आधुनिक सुविधाओं से लैस कॉन्फ्रेंस रूम का निर्माण कार्य तेजी से चल रहा है.
कोटवा . प्रखंड कार्यालय परिसर में आधुनिक सुविधाओं से लैस कॉन्फ्रेंस रूम का निर्माण कार्य तेजी से चल रहा है. कॉन्फ्रेंस रूम को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के अनुकूल बनाया जा रहा है, जिसके लिए टावर भी लगाया जा चूका है. इसके तैयार हो जाने के बाद कोटवा के अधिकारियों को अब बैठक में शामिल होने के लिए पिपराकोठी नहीं जाना पड़ेगा, बल्कि वे कोटवा से ही वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जिला एवं प्रमंडलीय स्तर की बैठकों में शामिल हो सकेंगे. अब तक स्थिति यह थी कि महत्वपूर्ण समीक्षा बैठकों, प्रशिक्षण कार्यक्रमों और प्रशासनिक बैठकों के लिए कोटवा के अधिकारियों को पिपराकोठी जाना पड़ता था. इससे न केवल समय की बर्बादी होती थी, बल्कि कार्यालयीन कार्य भी प्रभावित होते थे. कई बार अधिकारियों की अनुपस्थिति के कारण ग्रामीणों के जरूरी कार्यों का निष्पादन समय पर नहीं हो पाता था. कॉन्फ्रेंस रूम के निर्माण से यह समस्या काफी हद तक दूर हो जाएगी. अधिकारियों का समय बचेगा और वे कार्यालय में मौजूद रहकर ही बैठक में शामिल हो सकेंगे. इसका सीधा लाभ आम जनता को मिलेगा, क्योंकि उनके कार्यों का त्वरित निष्पादन संभव होगा. उल्लेखनीय है कि पूर्व में भी कोटवा में कॉन्फ्रेंस रूम बनाने की जरूरत महसूस की गई थी, लेकिन उस समय यह सुविधा विकसित नहीं हो सकी. निर्माण कार्य शुरू होने से स्थानीय लोगों में भी संतोष देखा जा रहा है. इस सम्बन्ध में बीडीओ चिरंजीवी पाण्डेय ने बताया की जल्द ही एक छोटा कॉन्फ्रेंस रूम बन कर तैयार हो जाएगा, जिस समय की बचत भी होगी. और कोटवा से ही बारिये अधिकारियों से जुड़ सकेंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
