Motihari: जिला स्तरीय कृषि टास्क फोर्स की हुई बैठक

जिला स्तरीय कृषि टास्क फोर्स की बैठक का आयोजन डीएम सौरभ जोरवाल की अध्यक्षता में हुई.

By SN SATYARTHI | August 12, 2025 6:56 PM

Motihari: मोतिहारी. जिला स्तरीय कृषि टास्क फोर्स की बैठक का आयोजन डीएम सौरभ जोरवाल की अध्यक्षता में हुयी. बैठक में डीएम द्वारा जिला कृषि पदाधिकारी से संचालित योजनाओं की जानकारी प्राप्त की. जिला कृषि पदाधिकारी मनीष कुमार सिंह द्वारा बताया गया कि वर्तमान समय में किसानों द्वारा यूरिया की मांग चरम पर है. किसानों के बीच यूरिया का वितरण निर्धारित मूल्य पर पदाधिकारियों व कर्मियों की उपस्थिति में सुगमतापूर्वक कराया जा रहा है. जिला पदाधिकारी द्वारा निदेशित किया गया सीमावर्ती क्षेत्रों में लगातार छापेमारी किया जाय ताकि अनियमित उर्वरक कारोबारियों पर अंकुश लग सके. साथ ही सभी प्रखंडों में सतत् निगरानी रखना सुनिश्चित किया जाय ताकि किसानों को आसानीपूर्वक उर्वरक की प्राप्ति हो सके. मौके पर सहायक निदेशक उद्यान विकास कुमार, सहायक निदेशक पौधा संरक्षण सुशील कुमार सिंह, अवधेश कुमार श्रीवास्तव, कुणाल कुमार राय, अनुमंडल कृषि पदाधिकारी सिकरहना राजू कुमार गुप्ता एव अन्य पदाधिकारी मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है