Motihari: जिले में बढ़ती जनसंख्या नियंत्रण को ले स्वास्थ्य विभाग सर्तक

जनसंख्या नियंत्रण में जन जागरूक के उद्देश्य से जिले में जनसंख्या स्थिरता पखवाड़ा का आयोजन होगा.

By SATENDRA PRASAD SAT | June 16, 2025 10:09 PM

Motihari:

मोतिहारी. जनसंख्या नियंत्रण में जन जागरूक के उद्देश्य से जिले में जनसंख्या स्थिरता पखवाड़ा का आयोजन होगा. 16 से 26 जून तक के पखवाड़ा कार्यक्रम में आशा, फैसिलिटेटर, जीविका व स्वास्थ्य कर्मियों के सहयोग से गर्भनिरोधक, आपातकालीन स्थायी व अस्थायी उपाय एवं परामर्श पर ध्यान केंद्रित किया जायेगा. जिला समन्वयक आशा नंदन झा ने बताया कि 16 से 26 जून तक जनसंख्या स्थिरता पखवाड़ा का आयोजन किया जा रहा है. वहीं 27 से 10 जुलाई समुदायिक उत्प्रेरण पखवाड़ा व 11 से 31 जुलाई तक परिवार नियोजन सेवा पखवाड़ा का आयोजन किया जाना है. प्रखंड स्तर पर भी प्रखंड विकास पदाधिकारी की अध्यक्षता में बैठक होगी. इन बैठकों में आशा, आंगनबाड़ी सेविका, जीविका दीदी, विकास मित्र आदि की भागीदारी सुनिश्चित की जायेगी.पखवाड़ा के गतिविधियों पर नजरपखवाड़ा को सफल बनाने के लिए जनप्रतिनिधियों क़ो सहयोग करने को प्रेरित किया जाएगा. प्रचार-प्रसार के लिए प्रिंट एवं डिजिटल प्लेटफॉर्म एवं मीडिया चैनलों से भी सहयोग प्राप्त किया जाएगा. राज्य स्वास्थ्य समिति, बिहार द्वारा उपलब्ध कराये गये फ्लेक्स बैनर के माध्यम से सभी स्वास्थ्य संस्थान एवं जन समुदाय में इसका प्रचार किया जायगा.

पहले बच्चे में देरी, दो बच्चों के बीच अंतर की जानकारी जरूरी

डीसीएम नंदन झा ने बताया कि जनसंख्या स्थिरीकरण के लिए लोगों को सही उम्र में शादी, पहले बच्चे में देरी, दो बच्चों के बीच सही अंतर व छोटा परिवार के लाभ के बारे में आमजन को जागरूक किया जाएगा. पखवाड़ा के दौरान परिवार नियोजन सेवाओं के तहत् प्रदान की जाने वाली सेवा यथा- कॉपर-टी, गर्भनिरोधक सूई, एमपीए बंध्याकरण व नसबंदी की सेवा प्रदान करने पर विशेष रूप से ध्यान केंद्रित किया जाएगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है