सामाजिक एकता व सद्भाव के लिए दावत-ए- इफ्तार जरूरी : शालिनी मिश्रा
रमजान के पवित्र माह में दावत-ए- इफ्तार का दौर जारी है. सामाजिक क्षेत्रों के साथ राजनीतिक व धार्मिक संगठनों से जुड़े लोग दावत-ए- इफ्तार का आयोजन कर रहे हैं और आपसी सद्भाव का संदेश समाज को दे रहे हैं.
केसरिया. -रमजान के पवित्र माह में दावत-ए- इफ्तार का दौर जारी है. सामाजिक क्षेत्रों के साथ राजनीतिक व धार्मिक संगठनों से जुड़े लोग दावत-ए- इफ्तार का आयोजन कर रहे हैं और आपसी सद्भाव का संदेश समाज को दे रहे हैं. इसी कड़ी में प्रखंड प्रमुख आलिया प्रवीण के सौजन्य से उनके बैरिया स्थित आवास पर दावत-ए- इफ्तार का आयोजन किया गया.जदयू विधायक शालिनी मिश्रा ने कहा कि सामाजिक एकता व आपसी सद्भाव के लिए दावत-ए- इफ्तार जरूरी है. समाज में भाईचारे और एकता को भी बढ़ावा देना है. मौके पर प्रमुखपति नाज अहमद खान उर्फ पप्पू खान ने रोजेदारों का स्वागत किया और कहा कि यह आयोजन आपसी भाईचारगी का पैगाम है. मौके पर पूर्व मुखिया मुन्ना खान, जदयु जिला उपाध्यक्ष श्रीकांत सिंह, पूर्व मुखिया हेमंत कुमार सिंह, पंचस व शिक्षा समिति के अध्यक्ष दुष्यंत कुमार सिंह उर्फ राजु सिंह, पूर्व मुखिया गुडु खान, जदयू प्रखंड अध्यक्ष मो इशाक आजाद, अशोक कुमार सिंह, पिन्टु राम, साजिद खान, जन सुराज के जिलाध्यक्ष रामशरण यादव,नरेंद्र कुमार यादव,उपप्रमुख आनंद सिंह, पूनयोज अहमद खा,अरशे आलम,मो. नज्जू, मो.अलताफ, साकिर खान व नसीम अली खान समेत बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
