Motihari: दरभंगा से मैसूर एक्सप्रेस का रक्सौल तक होगा विस्तार

पूर्व मध्य रेलवे के रक्सौल जंक्शन से देश के दूसरे महानगरों के लिए लंबी दूरी की ट्रेनों की संख्या में इजाफा होने की संभावना व्यक्त की जा रही है.

By SATENDRA PRASAD SAT | May 29, 2025 10:22 PM

Motihari:रक्सौल. पूर्व मध्य रेलवे के रक्सौल जंक्शन से देश के दूसरे महानगरों के लिए लंबी दूरी की ट्रेनों की संख्या में इजाफा होने की संभावना व्यक्त की जा रही है. रेलवे सुत्रों से मिली जानकारी के अनुसार दरभंगा से मैसूर के बीच चलने वाली बागमती सुपरफास्ट ट्रेन के साथ-साथ दरभंगा से पुणे के बीच चलने वाली एक्सप्रेस ट्रेन का भी विस्तार रक्सौल तक किए जाने की संभावना है. इससे पहले सीतामढ़ी से आनंद विहार टर्मिनल के बीच चलने वाली लिच्छवी एक्सप्रेस का भी विस्तार रक्सौल तक होने की संभावना थी, लेकिन उसकी संभावना अभी कम है. परंतु मैसूर जाने वाली बागमती सुपरफास्ट सहित अन्य ट्रेनों का विस्तार जल्द ही रक्सौल तक हो सकता है. इसको लेकर भेजे गए प्रस्ताव पर अंतिम मुहर लगने के साथ ही रक्सौल से मैसूर के बीच ट्रेन को लेकर समय सारणी जारी कर दी जायेगी. इसके अलावा, आने वाले दिनों में रक्सौल से नमो भारत रैपिड रेल, वंदे भारत जैसी ट्रेनों का भी परिचालन शुरू हो सकता है. इससे पहले यहां ट्रेनों की संख्या बढ़ाने से पहले आवश्यक इंफ्रास्ट्रक्चर को ठीक करने की कवायद शुरू कर दी गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है