Motihari: बिहार प्रदेश आइएमए अध्यक्ष बनने पर डॉ आशुतोष का अभिनंदन

डॉ आशुतोष शरण को मोतिहारी के बाद बिहार प्रदेश आइएमए का अध्यक्ष बनाया गया है.

By SATENDRA PRASAD SAT | April 24, 2025 10:43 PM

Motihari: मोतिहारी.स्वास्थ्य के क्षेत्र में चंपारण का मोतिहारी आगे बढ़ रहा है. यहां 40 वर्षों से अपनी सेवा दे रहे डॉ आशुतोष शरण को मोतिहारी के बाद बिहार प्रदेश आइएमए का अध्यक्ष बनाया गया है. यह चंपारण के लिए गौरव की बात है. उक्त बातें वरीय स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ चंद्रलता झा ने आयोजित समारोह में कही. मंच संचालन प्रो. अरुण कुमार ने की, जबकि स्वागत भाषण संजय पांडेय ने की. वक्ताओं में डॉ तबरेज अजीज, डॉ सी बी सिंह, डॉ अतुल कुमार आदि ने कहा कि यह हमलोगों के लिए गौरव का क्षण है. हमलोग चाहते हैं कि डॉ आशुतोष एक दिन इंडिया आइएमए के अध्यक्ष बने. मौके पर मानस मर्मग डॉ आर एम पांडेय ने उन्हें कुलदीप की संज्ञा दी. वहीं डॉ चंद्रलता झा ने कहा डॉ आशुतोष पुत्र के समान है, जो क्षण आज मिला है वह गौरव का क्षण है. वहीं डॉ आशुतोष शरण ने कहा कि डॉ चंद्रलता झा मेरी मां के समान है. मुझे जो जिम्मेवारी मिल रही है, उसे सही ढंग से निर्वहन करूंगा. मौके पर डॉ स्वास्तिक सिन्हा, डॉ सुशील, डॉ विनिता वर्मा, डॉ सौरभ गुप्ता, डॉ धीरज शर्मा, डॉ चांदनी सिंह आदि ने भी अपनी-अपनी बाते रखी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है