Motihari : बूथ स्तर पर सगठन मजबूत करने का आह्वान

राजद का सामाजिक न्याय परिचर्चा कार्यक्रम के तहत गुरुवार को गोबिंदगंज विधानसभा प्रभारी राजू पांडेय की अध्यक्षता में एक जनप्रतिनिधियों व कार्यकर्ताओं की बैठक आयोजित किया गया.

By SATENDRA PRASAD SAT | May 8, 2025 10:02 PM

Motihari : अरेराज. राजद का समाजिक न्याय परिचर्चा कार्यक्रम के तहत गुरुवार को गोबिंदगंज विधानसभा प्रभारी राजू पांडेय की अध्यक्षता में एक जनप्रतिनिधियों व कार्यकर्ताओं की बैठक आयोजित किया गया.मुख्य अतिथि विधायक भूदेव चौधरी ने कहा कि विधानसभा 25 का आगाज हो चुका है .राजद नेता बूथ स्तर पर संगठन को मजबूत करते हुए सक्रिय रहे . प्रदेश से आए विधायक मुन्ना यादव,इकबाल शमी,धनिकलाल मुखिया,मुकेश यादव सहित ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर कार्यकर्ताओं को कई टिप्स दिया गया व हौसला को अफजाई किया गया .मौके पर महिला जिला अध्यक्ष पूनम देवी,संजय निराला,यूसुफ राय, पंकज यादव आदि उपस्थित थे.कार्यक्रम का संचालन भगरशन कुशवाहा द्वारा किया गया..

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है