Motihari: लंबित गंभीर कांडों के निष्पादन में लाए तेजी: एसपी
पुलिस अधीक्षक स्वर्ण प्रभात शुक्रवार की शाम चकिया थाना पहुंचे.जहां उन्होंने थाने में लंबित गंभीर कांडों के निष्पादन में तेजी लाने के निर्देश दिए.

Motihari: चकिया .पुलिस अधीक्षक स्वर्ण प्रभात शुक्रवार की शाम चकिया थाना पहुंचे.जहां उन्होंने थाने में लंबित गंभीर कांडों के निष्पादन में तेजी लाने के निर्देश दिए.निरीक्षण के दौरान अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी संतोष कुमार, थानाध्यक्ष अरविंद कुमार सहित सभी अनुसंधानकर्ता मौजूद थे.उन्होने समीक्षा के उपरांत गंभीर कांडों में कार्रवाई जल्द से जल्द पूरा करने के भी निर्देश दिए.निरीक्षण के दौरान चकिया थाना के सरिष्ता की जांच की.इसके साथ-साथ शराब विनष्टिकरण के लंबित मामलों और जब्त वाहनों को लेकर भी व्यापक दिशा-निर्देश दिए गए.इस दौरान उन्होंने मेहसी,पिपरा और जय बजरंग थाना के प्रभारियों के साथ समीक्षात्मक बैठक की.जिसमे थाना क्षेत्र की गंभीर घटनाओं और उस पर हो रही कार्रवाई की विस्तार से जानकारी प्राप्त की और आवश्यक दिशा निर्देश दिए.पुलिस अधीक्षक ने लौटने के क्रम में स्थानीय मुख्य चौक पर वाहनों की जांच की.इस दौरान उन्होंने लोगों से यातायात नियमों का पालन करने का भी अनुरोध किया. इसके पूर्व थाना परिसर पहुंचने पर पुलिस कप्तान को गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया.इस दौरान थाना के सभी पदाधिकारी व पुलिस बल मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है