Motihari: कोटवा में निकाली गयी भाजपा का भव्य तिरंगा यात्रा
भाजपा द्वारा भव्य तिरंगा यात्रा का आयोजन किया गया.
Motihari: कोटवा. भाजपा द्वारा भव्य तिरंगा यात्रा का आयोजन किया गया. यात्रा कोटवा स्टेट बैंक से प्रारंभ होकर मुख्य बाजार होते हुए एनएच-27 मार्ग से गुजरते हुए ब्लॉक कैंपस के पास संपन्न हुआ. यात्रा का विशेष आकर्षण 125 मीटर लंबा विशाल तिरंगा रहा, जिसे सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने उत्साहपूर्वक थामे रखा. कार्यक्रम की अध्यक्षता कल्याणपुर विधानसभा के पूर्व विधायक सचिन्द्र प्रसाद सिंह ने की, जबकि संचालन भाजपा नेता हिमांशु सिंह उर्फ़ गोप्पू सिंह ने किया. तिरंगा यात्रा में बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता और स्थानीय नागरिक शामिल हुए. यात्रा के दौरान देशभक्ति गीतों और नारों से वातावरण गूंज उठा. प्रतिभागियों ने हाथों में तिरंगा लहराते हुए “भारत माता की जय ” और “वंदे मातरम ” के नारे लगाए. भाजपा नेताओं ने बताया कि इस यात्रा का उद्देश्य स्वतंत्रता संग्राम के वीरों को नमन करना और देशभक्ति की भावना को जन-जन तक पहुंचाना है. मौके पर प्रखंड अध्यक्ष अमित कुमार,शशि रंजन कुमार, पूर्व मुखिया अरुण दुबे, धर्मेंद्र साह, राजेश्वर यादव, गुड्डू सिंह, विजय तिवारी, अनुराग कुमार,सुनील शर्मा,भूपेंद्र नारायण सिंह,अखिलेश सिंह,रविन्द्र सिंह सहित बड़ी संख्या में भाजपा नेता एवं कार्यकर्ता शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
