Motihari: साइफन से टकरायी बाइक, दो महिलाओं सहित तीन की मौत

आदापुर थाना क्षेत्र के झिटकहियां गांव के समीप नहर कैनाल रोड पर सोमवार की रात करीब 10 बजे हुए सड़क हादसे में एक नाबालिग बच्ची के साथ दो महिलाओं की मौत हो गयी.

By SATENDRA PRASAD SAT | May 27, 2025 10:35 PM

Motihari: रक्सौल (पूचं). आदापुर थाना क्षेत्र के झिटकहियां गांव के समीप नहर कैनाल रोड पर सोमवार की रात करीब 10 बजे हुए सड़क हादसे में एक नाबालिग बच्ची के साथ दो महिलाओं की मौत हो गयी. घटना झिटकहिया व बखरी गांव के बीच नहर आरडी पुल संख्या 72 के पास हुई. घटना के संबंध में आदापुर थानाध्यक्ष धर्मवीर चौधरी ने बताया कि नेपाल के बारा जिला पिपरपाती गांव निवासी धर्मराज महतो अपने पत्नी एवं मां के साथ एक बच्ची को लेकर रक्सौल अपने रिश्तेदारी में जा रहे थे. इसी बीच नहर पथ के सायफन में जाकर बाइक टकरा गयी. इससे बाइक चालक की पत्नी रश्मि कुमारी (20), उ.की मां राजकुमारी देवी (45) की मौत घटनास्थल पर हो गयी. जबकि घायलावस्था में धर्मराज महतो एवं उसकी दो वर्षीय बच्ची को छौड़ादानो थाने की डॉयल 112 पुलिस टीम के द्वारा उपचार के लिए छौड़ादानो सीएचसी अस्पताल में पहुंचाया गया. यहां से गंभीर अवस्था को देखते हुए बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल मोतिहारी रेफर कर दिया गया, लेकिन इसी क्रम में बच्ची ने दम तोड़ दिया. जबकि धर्मराज महतो फिलहाल इलाजरत है. मृतकों के शवों का पोस्टमॉर्टम कराकर पुलिस ने उनके परिजनों को सौंप दिया है. बता दें कि करीब एक माह पूर्व भी उक्त सायफन के पास बाइक टकराने से स्थानीय कटकेनवा निवासी पिता-पुत्र की मौत हो गयी थी. नहर कैनाल रोड में कई ब्लैक स्पॉट हो गये हैं, जहां पर आये दिन घटनाएं हो रही हैं. लगातार लोग सड़क सुरक्षा के दृष्टिकोण से उचित कदम उठाने की मांग कर रहे हैं, लेकिन अब तक प्रशासन की ओर से इस पर कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है