Motihari: सहायक अभियंता ने डीपीओ के पत्र का नहीं दिया जवाब

कूट रचना के तहत समग्र शिक्षा कार्यालय का पत्रांक एवं दिनांक का उपयोग मामले की स्थिति अभी भी पूर्ववत है.

By SATENDRA PRASAD SAT | May 27, 2025 10:18 PM

Motihari: मोतिहारी. कूट रचना के तहत समग्र शिक्षा कार्यालय का पत्रांक एवं दिनांक का उपयोग मामले की स्थिति अभी भी पूर्ववत है. इस मामले में डीपीओ द्वारा 21 मई को सहायक अभियंता हैदर अंसारी से डीपीओ एसएसए हेमचन्द्र ने जवाब तलब करते हुए तीन दिनों के अंदर जवाब देने का निर्देश दिया था.अपने पत्र में डीपीओ ने कहा था कि सहायक अभियंता के द्वारा कूट रचना के तहत समग्र शिक्षा कार्यालय का पत्रांक 2261 एवं दिनांक 17 मई का उपयोग डीपीओ को संज्ञान में दिए बिना असैनिक कार्यों के भुगतान को लेकर उप प्रबंधक तकनीकी बीएसईआईडीसी को अपने हस्ताक्षर से किया गया है.जबकि कार्यालय के निर्गत पंजी के अनुसार पत्र पत्रांक 2261 दिनांक 16 मई को मशाल कार्यक्रम के तहत प्रधानाध्यापकों के बैठक को लेकर निर्गत किया गया है. डीपीओ ने तीन दिनों के अंदर स्पष्टीकरण का जवाब देने का निर्देश देतेे हुए पूछा है कि किस परिस्थिति में सहायक अभियंता के द्वारा कूट रचना के तहत समग्र शिक्षा कार्यालय का पत्रांक एवं दिनांक का उपयोग किया गया है.अन्यथा कि स्थिति में डीपीओ ने सहायक अभियंता के द्वारा किए जा रहे गतिविधियों से अपर मुख्य सचिव को अवगत कराते हुए कार्रवाई को लेकर प्रतिवेदन देने की बात कही गई थी.ऐसी स्थिति में जवाब नहीं मिलने व सहायक अभियंता की चुप्पी से कई सवाल खड़े हो रहे है. लोगों के बीच यह चर्चा का विषय है कि आखिर किस परिस्थिति में सहायक अभियंता के द्वारा इस तरह का पत्र निर्गत किया गया.क्या इससे पूर्व भी ऐसा पत्र जारी किया गया है.आखिर डीपीओ के बिना संज्ञान में दिए इस तरह का पत्र जारी करने के पीछे क्या मकसद था. डीपीओ को संज्ञान में दिए विना भुगतान को लेकर पत्र जारी करना गंभीर मामला है.जो गड़बड़ी की ओर इशारा कर रहा है.इन प्रश्नों का जवाब स्पष्टीकरण के जवाब से हीं मिल सकता है.इस संबंध में डीपीओ एसएसए हेमचन्द्र ने बताया कि सोमवार तक सहायक अभियंता के द्वारा जवाब कार्यालय को नहीं दिया गया है.अब अग्रतर कार्रवाई को लेकर वरीय पदाधिकारियों को लिखा जाएगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है