Motihari: साइबर गिरोह सरगना के नौ सदस्यों के घरों पर चस्पाये जायेंगे इश्तेहार
अंतरराज्यीय साइबर गिरोह बॉस के सरगना सहित नौ अभियुक्तों के खिलाफ न्यायालय ने बुधवार को इश्तेहार निर्गत कर दिया.
Motihari: मोतिहारी. अंतरराज्यीय साइबर गिरोह बॉस के सरगना सहित नौ अभियुक्तों के खिलाफ न्यायालय ने बुधवार को इश्तेहार निर्गत कर दिया. गुरुवार से बदमाशों के घरों पर इश्तेहार चस्पाने की कार्रवाई शुरू हो जाएगी. इश्तेहार चस्पाने के बाद बदमाशों को हाजिर होने को लेकर निर्धारित समय दिया जायेगा. तय सीमा पर हाजिर नहीं होने पर कोर्ट से आदेश मिलते ही बदमाशों के घरों पर कुर्की-जब्ती की कार्रवाई की जाएगी. साइबर डीएसपी अभिनव पराशन ने बताया कि गिरोह के फरार नौ सदस्यों में बंजरिया थाना क्षेत्र के अम्बिका नगर निवासी यश कुमार, आयुष कुमार, अंश कुमार, मास्टरमाइंड रघुनाथपुर का सत्यम सौरभ, रोहित कुमार, निखिल कुमार, दयाशंकर, पुरूषोत्तम चौधरी एवं साजिद के विरुद्ध न्यायालय ने इश्तेहार निर्गत किया है. बदमाशों के घरों पर इश्तेहार चस्पा की कार्रवाई शुरू हो जाएगी. उक्त गिरोह के अब तक पांच बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया गया है. मामले में 16 बदमाशों को नामजद किया गया था. गौरतलब हो कि 16 जून को शहर के अलग-अलग जगहों से साइबर बॉस गिरोह के पांच बदमाश पकड़े गये थे. उनके ठिकानाें से 30 लाख रुपया नगद, हथियार, गोली, नोट गिनने वाला मशीन के अतिरिक्त कई कागजात भी मिले थे. इसके बाद तकनीकी अनुसंधान एवं छापेमारी में तीन और बदमाश पुलिस के हत्थे चढ़े थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
