Motihari: मिट्टी लदे ट्रक ने बाइक में मारी टक्कर, एक की मौत, दो गंभीर

किया थाना क्षेत्र के शीतलपुर चौक पर शनिवार देर शाम ट्रैक्टर चालक ने बाइक को जबरदस्त टक्कर मार दी.घटना में एक की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी जबकि दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए.

By SATENDRA PRASAD SAT | May 31, 2025 10:00 PM

Motihari:चकिया थाना क्षेत्र के शीतलपुर चौक पर शनिवार देर शाम ट्रैक्टर चालक ने बाइक को जबरदस्त टक्कर मार दी.घटना में एक की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी जबकि दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. घायलों को आनन-फानन में ऑटो रिक्शा से इलाज के लिए अनुमंडलीय अस्पताल पहुंचाया गया. जहां पर चिकित्सकों ने स्थिति नाजुक देख दोनों को श्री कृष्णा सिंह मेडिकल कॉलेज मुजफ्फरपुर रेफर कर दिया. मृतक की पहचान मुजफ्फरपुर जिले के साहेबगंज, मथुरापुर निवासी जयलाल राम के रूप में हुई है. घायलों में कल्याणपुर थाना क्षेत्र के कैथवलिया मठ निवासी रामविलास राम तथा उसी गांव के लखिंद्र राम शामिल है.सभी मजदूरी कर बाइक पर सवार होकर कैथवलिया मठ लौट रहे थे.इसी दौरान घटनास्थल के पास विपरीत दिशा से आ रहे मिट्टी लदे ट्रैक्टर ने बाइक में जबरदस्त टक्कर मार दी. घटना के बाद ट्रेक्टर चालक मौका का फायदा उठाकर भागने में सफल रहा. अस्पताल पहुंचे परिजनों ने बताया कि मृतक व घायल मजदूरी कर परिवार का गुजर-बसर करते थे. अचानक हुई मौत से परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है.पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त ट्रैक्टर को जब्त कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है