Motihari: ससुराल में छुपा पांच हजार का इनामी शराब तस्कर गिरफ्तार

मोतिहारी शहर के जानपुल दलित बस्ती का रहने वाला पांच हजार का इनामी शराब तस्कर पकड़ा गया.

By AMRESH KUMAR | January 13, 2026 4:31 PM

Motihari:मोतिहारी . मोतिहारी शहर के जानपुल दलित बस्ती का रहने वाला पांच हजार का इनामी शराब तस्कर पकड़ा गया. पिपराकोठी व मुफस्सिल पुलिस के सहयोग से नगर पुलिस ने चंद्रहिया में छापेमारी कर उसे गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार इनामी शराब तस्कर रामा मली है, जो अपने ससुराल चंद्रहिया में छुपकर रह रहा था. नगर इंस्पेक्टर राजीव रंजन ने बताया कि रामा पर वर्ष 2022 में शराब तस्करी का मामला नगर थाने में दर्ज हुआ था, तब से वह फरार चल रहा था.उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. बताते चले कि वर्ष 2022 में नगर थाने की पुलिस ने जानपुल दलित बस्ती में छापेमारी कर रामा मली के घर से भारी मात्रा में शराब बरामद किया था. इस दौरान जमादार जितेंद्र सिंह के आवेदन पर रामा, जितेंद्र व आनंद के विरूद्ध प्राथमिकी दर्ज की गयी थी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है