Motihari: मधुबन थाने में चौकीदारों के लिये बनेगा बैरक:विधायक

भाजपा विधायक सह पूर्व मंत्री राणा रणधीर मंगलवार को मधुबन थाना पहुंचे.

By SHASHI CHANDRA TIWARY | January 13, 2026 6:04 PM

Motihari: मधुबन. भाजपा विधायक सह पूर्व मंत्री राणा रणधीर मंगलवार को मधुबन थाना पहुंचे.जहां सर्किल इंस्पेक्टर मनोज कुमार प्रसाद व थानाध्यक्ष प्रवीण कुमार पांडेय से मुलाकात की.वही थाने में पदस्थापित पुलिस पदाधिकारियों व चौकीदारों से भी विधायक मिले.विधायक ने अधिकारियों से क्षेत्र में अमन-चैन व विधि व्यवस्था बनाये रखने के लिये अपील की.समाजिक समरसता को प्रभावित करने वाले तत्वों पर सख्ती से निपटने, अपराधियों पर नकेल कसने की बात कही. स्थानीय चौकीदारों ने विधायक से चौकीदारों के बैठने व रहने के लिये एक बैरक बनाने की मांग की.विधायक राणा रणधीर ने कहा कि अगले वित्तीय वर्ष में वे अपने ऐच्छिक कोष से थाने में बढिया बैरक का निर्माण करवायेंगे.मौके पर अपर थानाध्यक्ष अमरजीत कुमार,एसआई दिनेश कुमार सिंह,नीतू राज,आशुतोष कुमार,मुकेश कुमार सिंह, पूर्व पैक्स अध्यक्ष शंभू सिंह, अर्जुन सिंह,मो बहारूद्दीन,मो.काशिम,नरेंद्र यादव,रामविनय सिंह,मनोज श्रीवास्तव,महेश्वर पाठक,मो.जावेद,सुमन कुमार,लेखक कुमार,उमाशंकर कुमार आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है