हरसिद्धि ने अरेराज को चार विकेट से हराया
स्वर्गीय महावीर प्रसाद टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला सोमवार को गांधी उच्च माध्यमिक विद्यालय के खेल मैदान में अरेराज और हरसिद्धि के बीच खेला गया.
हरसिद्धि. स्वर्गीय महावीर प्रसाद टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला सोमवार को गांधी उच्च माध्यमिक विद्यालय के खेल मैदान में अरेराज और हरसिद्धि के बीच खेला गया. क्रिकेट खेल मुकाबले में हरसिद्धि की टीम ने अरेराज को 4 विकेट से पराजित कर ट्रॉफी अपने नाम किया. टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय अरेराज की टीम लिया. बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित ओवरों में 127 रन बनाकर ऑलआउट हो गई, हरसिद्धि की ओर से सचिन कुमार ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 31 रन बनाए और 2 विकेट भी लिया. लक्ष्य का पीछा करने उतरी हरसिद्धि की टीम ने 17 ओवर में 128 रन बनाकर मुकाबला अपने नाम किया. मुख्य अतिथि भाजपा जिला उपाध्यक्ष इंजीनियर राकेश कुमार गुप्ता ने विजेता टीम को शील्ड प्रदान कर सम्मानित किया. वहीं भाजपा मंडल अध्यक्ष निकेश सिंह चौहान ने मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार सचिन कुमार को प्रदान किया. मैन ऑफ द सीरीज का खिताब भी मुख्य अतिथि इंजीनियर राकेश कुमार गुप्ता ने सचिन को प्रदान किया, मैच में अंपायर की भूमिका संदीप वर्मा एवं दीपक अग्रवाल ने निभाई, जबकि कमेंट्री डॉ. नवनीत कुमार और सुजीत कुमार ने की, मैच को देखने के लिए सैकड़ो संख्या में लोग उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
