Motihari: जांच में इनकम टैक्स की टीम को मिली डायरी, लेनदेन का हो सकता है खुलासा
इनकम टैक्स की टीम ने व्यवसायी मो. कलीम के यहां तीसरे दिन अपनी जांच को जारी रखा. सोमवार को तीसरे दिन टीम ने बैंक रोड स्थित भोला प्रसाद के यहां धावा बोला.
Motihari: रक्सौल. इनकम टैक्स की टीम ने व्यवसायी मो. कलीम के यहां तीसरे दिन अपनी जांच को जारी रखा. सोमवार को तीसरे दिन टीम ने बैंक रोड स्थित भोला प्रसाद के यहां धावा बोला. दोपहर के बाद से भोला प्रसाद के यहां जांच शुरू कर दी गई है. सूत्रों का कहना है कि मो कलीम के यहां जांच के दौरान एक डायरी बरामद हुई है. उसमें भोला प्रसाद से मोटी रकम के लेन-देन का जिक्र मिला है. इसको लेकर टीम भोला प्रसाद से पूछताछ कर रही है. यह भी कहा जा रहा है कि जांच के दौरान कलीम के प्रतिष्ठान के काउंटर 6 लाख की नेपाली करेंसी बरामद हुई है. इसको लेकर पूछताछ की गयी, तो जानकारी दी गयी कि रक्सौल में अधिकांश लोग नेपाली करेंसी का इस्तेमाल करते हैं. इसके बाद टीम ने यह जांच शुरू कर दी है कि नेपाली करेंसी का एक्सचेंज कैसे किया गया. तीसरे दिन जांच के बाद शहर में चर्चा आम है कि आखिर मो. कलीम का व्यवसाय इतना बड़ा है कि इनकम टैक्स की टीम की तीसरे दिन भी जांच पूरी नहीं हो सकी है. अनुमान है कि जांच चौथे दिन भी जारी रहेगी. इधर, मो. कलीम की दोहरी नागरिकता का भी मामला सामने आ रहा है. छापेमारी के तीसरे दिन भी आधिकारिक तौर पर इनकम टैक्स ने इस पूरे मामले पर किसी तरह की जानकारी नहीं दी है. ऐसा माना जा रहा है कि चौथे दिन मंगलवार को इस मामले में कुछ और भी तथ्य का खुलासा हो सकता है. फिलहाल उनके दोनों प्रतिष्ठान के बाहर पहरा कड़ा है. छापेमारी लगातार जारी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
