Motihari:जमीन परिमार्जन के लिए रिश्वत ले रहे थे राजस्व कर्मचारी, निगरानी ने ऐसे बिछाया जाल

छौड़ादानो प्रखंड की भेलवा पंचायत के राजस्व कर्मचारी सोनू कुमार को निगरानी की टीम ने सोमवार को पांच हजार रुपये रिश्वत लेते रंगेहाथ गिरफ्तार कर लिया.

By SATENDRA PRASAD SAT | January 12, 2026 10:19 PM

Motihari: छौड़ादानो प्रखंड की भेलवा पंचायत के राजस्व कर्मचारी सोनू कुमार को निगरानी की टीम ने सोमवार को पांच हजार रुपये रिश्वत लेते रंगेहाथ गिरफ्तार कर लिया. यह घटना पूरे क्षेत्र में आग की तरह फैल गई. खबर मिलते ही अंचल व प्रखंड के अधिकारी और कर्मियों ने अपना मोबाइल स्विच ऑफ कर लिया. भेलवा पंचायत के धरहरी गांव के रामबाबू प्रसाद ने निगरानी से राजस्व कर्मचारी सोनू कुमार के विरुद्ध जमीन का परिमार्जन करने के एवज में 12 हजार रुपये रिश्वत मांगने की शिकायत की थी. शिकायत पर सत्यापन के बाद निगरानी की टीम ने सोमवार को सुबह अपना जाल बिछाया. रामबाबू ने छौड़ादानो रेलवे स्टेशन से दक्षिण कर्मचारी सोनू कुमार को रिश्वत की प्रथम किश्त के रूप में पांच हजार की राशि दी. इसके बाद अगल-बगल में मौजूद निगरानी टीम के सदस्यों ने राशि के साथ सोनू कुमार को हिरासत में ले लिया. पकड़ने के बाद निगरानी की टीम उसे लेकर मोतिहारी चली गई. घटना के बाद प्रखंड व अंचल के अधिकारियों और कर्मियों में हड़कंप की स्थिति है. निगरानी अन्वेषण ब्यूरो पटना के डीएसपी विंध्याचल प्रसाद ने बताया कि 31 दिसंबर को रामबाबू प्रसाद ने निगरानी में आवेदन देकर सोनू कुमार के विरुद्ध जमीन परिमार्जन के एवज में रिश्वत मांगने की शिकायत की थी. सत्यापन के बाद 09 जनवरी को कांड दर्ज किया गया. सोमवार को सुबह छौड़ादानो पहुंच कर निगरानी ने अपना जाल बिछाया. मुखिया मदन साह के कार्यालय में किसानों का इ-केवाइसी के लिए शिविर लगा था. कर्मचारी सोनू कुमार वहीं था. जैसे हीं रामबाबू ने सोनू कुमार को पांच हजार की राशि दी, निगरानी ने उसको रिश्वत की राशि के साथ पकड़ लिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है