Motihari: सड़क सुरक्षा को लेकर दिलाई गई शपथ
प्रखंड परिसर में सोमवार को सड़क सुरक्षा को लेकर शपथ कार्यक्रम का आयोजन किया गया.
Motihari: केसरिया. स्थानीय प्रखंड परिसर में सोमवार को सड़क सुरक्षा को लेकर शपथ कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रखंड विकास पदाधिकारी कुमुद कुमार ने की. इस अवसर पर उपस्थित अधिकारियों व कर्मियों को सड़क नियमों का पालन करने तथा आम लोगों को इसके प्रति जागरूक करने की शपथ दिलाई गई. मौके पर सीओ पूनम मिश्रा, प्रधान सहायक वीरेंद्र कुमार, शम्भू कुमार, बीएलओ पर्यवेक्षक लालबाबू राम, प्रधान लिपिक मिथलेश कुमार सुमन, कार्यपालक सहायक दीपक कुमार, राजेश कुमार समेत कई कर्मी व अन्य लोग उपस्थित थे. बीडीओ कुमुद कुमार ने अपने संबोधन में कहा कि सड़क सुरक्षा हम सभी की सामूहिक जिम्मेदारी है. यदि प्रत्येक व्यक्ति यातायात नियमों का पालन करे तो सड़क दुर्घटनाओं में काफी हद तक कमी लाई जा सकती है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
